November 24, 2024

तोहिमा बंजारे महिला स्वयं सेविका कल्याण समिति जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में चेतना महिला पुलिस स्वयं सेविका वालंटियर – केंद्रीय योजना

अंतर्गत – 2018 में नियुक्त जिला दुर्ग की महिलाओं के द्वारा अपनी एक सूत्री मांग को लेकर स्थाई कलेक्टर दर वेतनमान के साथ स्थाई बहाली हेतु माननीय सांसद महोदय दुर्ग लोकसभा श्री विजय बघेल जी से सौजन्य मुलाकात किया गया और चेतना महिला पुलिस स्वयं सेविका वॉलिंटियर के द्वारा आवेदन सांसद महोदय श्री विजय बघेल जी , दुर्ग लोकसभा, को दिया गया ।

सांसद महोदय जी के द्वारा चेतना स महिला पुलिस स्वयं सेविका वालंटियर की एक सूत्री मांग कलेक्टर दर वेतनमान के साथ त्वरित स्थाई बहाली हेतु अपनी तरफ से पुरी प्रयास की जाएगी आश्वासन दिया गया चूंकि यह केंद्र सरकार की योजना है और महिला हिट विकास और सशक्तिकरण तथा महिला संबंधी निजी और सामाजिक स्तर में अपराधों में कमी नियंत्रण लाने में चेतना महिला पुलिस स्वयं सेविकाओं की माहिती भूमिका रही है
जिसमें समस्त विभिन्न थाना चौकी की चेतना महिला पुलिस स्वयंसेविका वॉलिंटियर उपस्थिति रही । महिला स्वयं सेविका कल्याण समिति अध्यक्ष – श्रीमती तोहिमा बन्जारे, हेम कल्याणी वर्मा, धारिणी देवांगन ,नूतन सिंह, दीपिका वर्मा ,नंदिनी निर्मलकर, शीला मानिकपुरी ,बबीता साहू , आशा वर्मा , सरस्वती साहू , बीना महिपाल , गायत्री बन्छोर , युवरानी कोसरे, रेखा चंद्राकर , देवकी वर्मा एवं अन्य सभी चेतना महिला पुलिस स्वयंसेविका वॉलिंटियर ।