May 17, 2025

एनजेसीएस की बैठक में मुद्दों के समाधान के लिए अपना पूर्ण प्रयास करेगा

IMG-20240119-WA0175

भारतीय मजदूर संघ के दबाव से 20 जनवरी को दिल्ली में होने वाली एनजेसीएस की बैठक में एन जे सी एस सदस्य कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह एवं महामंत्री चन्ना केशवलू शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं

 

महामंत्री चन्ना केशवलू ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ इस एनजेसीएस की बैठक में मुद्दों के समाधान के लिए अपना पूर्ण प्रयास करेगा प्रबंधन द्वारा लगातार कर्मचारी हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगा भारतीय मजदूर संघ की मांग 1.5% पर्क्स में वृद्धि सहित सभी प्रकार के एरियर्स के भुगतान हेतु दबाव बनायेगा भारतीय मजदूर संघ ने कर्मचारी विरोधी एम ओ यू पर हस्ताक्षर नहीं किया है जिसमें 28% पर्क्स की जगह 26.5% पर्क्स पर सहमति किए हैं और एरियर्स भुगतान पर भी कोई निश्चित उल्लेख नहीं है इन विषयों पर निर्णय करवा कर हस्ताक्षर करेगा