विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज दुर्ग नगर निगम के आयुक्त को निगम में व्याप्त अनियमिताओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन सोपा।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा ज्ञापन में आयुक्त को 9 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला-:
1. इदिरा मार्केट में ट्रेफिक व्यावस्था के लिये ट्रेफिक रूम जो बना था उसे विशेष समुदाय (ताला चॉबी) वाले को बेचना
2. पुराने थाने टीवी अस्पताल के आस पास विशेष समुदाय के कब्जा को बढावा देना (आई. पी. एस. के त्तकालिक ट्रेनिंग ऑफिसर भोजराज पटेल जी) के द्वारा कब्जा मुक्त करने के बावजुद दुबारा फिर से कब्जा होने पर भी निगम के द्वारा कार्यवाही नही करना यह निगम प्रशासन की मिली भगत को दर्शाता है
3. चर्च एवं आस्पीटल के सामने बने हुये गुमटी में लगभग 60 लाख का घोटाला एवं अपने को चहतो को प्रदान करना
4. खुले में मांस की बिक्री को बड़ावा देना (इसमें भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही)
5. मासुम बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करना (सुराना कॉलेज के सामने कचरा ड्रम बनाना के रखना) सुराना कॉलेज के बच्चों एवं आनेजाने वाले लोगों को कचरे का ‘‘खुशबु’’ प्रदान करना
6. जब देखो निगम के बाजार अधिकारीयों के द्वारा हिन्दूओं को प्रताड़ित करना एवं विशेष समुदाय को दामाद बना के रखना
7. निगम में हो रही ठेकेदारी में निवेदा खोलने में घोटाला अपने चहते को टेन्डर प्रदान करना
8. शहर में चल रहे अवैध नरसिंग होम को बिना जाँच के लाईसेंस प्रदान करना
9. नया बस स्टैण्ड में स्थित रैन बसेरा में अवैध होटल का संचालन करना ।
इन 9 बिंदुओं के अलावा भी निगम मैं व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमिताओं एवं टेंडर प्रक्रिया में धांधली पर भी निगम आयुक्त का ध्यान आकर्षण करवाया। निगम आयुक्त के लापरवाहीपूर्वक रवैया से नाराज होकर
उपस्थित बजरंगियों द्वारा निगम गेट के बाहर आयुक्त का पुतला दहन भी किया गया एवं बजरंगियों द्वारा जापान पर कार्यवाही नहीं होने पर एवं किसी भी हिंदू दुकानदारों के ऊपर कार्यवाही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
उक्त कार्यक्रम खेमलाल सेन एवं बलदाऊ साहू के नेतृत्व में हुआ।
उक्त प्रदर्शन में विभाग से शैलेंद्र सोनी, रामलोचन राकेश तिवारी, जिले से ऐश्वर्य सोनी ,बबलू सिंह, विमलेश तिवारी, सौरभ देवांगन, पिंटू जाल, रवि साहू, टीकू निषाद, जीवेश उपाध्याय, आदित्य सिंह, रोहित सिंह, पुष्पराज सिंह, अरुण शर्मा,पंकज पटेल, नगर से सुनील वैष्णव, रोशन गुप्ता,इंद्रजीत सोनकर, नरसिंह सिन्हा, नीरज सिंह, लोकेश सेन, वरुण निषाद, शुभंकर साहू,
गोविंद कसेर, विक्की राजपूत, मिलाप निषाद, शिव यादव, यशवंत चक्रधारी, हनी शर्मा, महेंद्र चक्रधारी,उमेश निषाद, लक्की भट्ट, मृत्युंजय साहू, योगी साहू, पवन निषाद, राजकुमार यादव, राहुल साहू, तोरण ढीमर,पप्पू साहू, लक्की चक्रधारी,चमनराज, हरेंद्र साहू, आदित्य देशमुख, डोमेंद्र साहू, मुकेश गुप्ता,उमाशंकर साहू, खिलावन पार्थिव, पंकज पटेल, ओम प्रकाश, जितेश, शुभम खारोल, रोहित, कमलेश, आयुष, डिस्को, मनीष, जीतू, दीपक, बिट्टू, राहुल,सिंहा,दिनेश,चमन, राज,भरत,अर्जुन,जिब्बा,संतोष, बाबी, खिलावन,
खिलावन, रोहित, पंकज, शिवचरण, करण, सूरज, किशन, गौतम, रितेश, रिजु, युवराज, द्वारपाल, राजेश, ऋषि,विनोद, राहुल, डुमन, मोहित, जितेश, सागर, सूरज, हिमांशु, नीलेश, राहुल, अजय, पुरसोतम, राजेश, विक्की, उमेश, मनीष, जीवन, तुलेस, धनेश, पोसण, महावीर, शुभम, नीलेश, गौरव, दीपक,विनोद,बाबी, हर्षवर्धन, ऋषि, मिलाप, सत्तू पटेल, करण, मोनू, विजय, किशन, राजेश, राकेश,संदीप,बाबा, दशरथ, करण, समीर, कोहिनूर, अमर,अश्वनी खिलावन, रोहित, पंकज, शिवचरण, करण, सूरज, किशन, गौतम, रितेश, रिजु, युवराज, द्वारपाल, राजेश, ऋषि,विनोद, राहुल, डुमन, मोहित, जितेश, सागर, सूरज, हिमांशु, नीलेश, राहुल, अजय, पुरसोतम, राजेश, विक्की, उमेश, मनीष, जीवन, तुलेस, धनेश, पोसण, महावीर, शुभम, नीलेश, गौरव, दीपक,विनोद,बाबी, हर्षवर्धन, ऋषि, मिलाप, सत्तू पटेल, करण, मोनू, विजय, किशन, राजेश, राकेश,
आदि विश्व में परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे