April 11, 2025

प्रपोज डे : आशिक अपने प्यार का इजहार करें कुछ इस अंदाज में …..

६०७

आज 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन आशिक अपने प्यार का इजहार करते हैं। जिस से मुहब्बत है, उसे दिल में छुपा हाल का बयान करते है

हालाँकि प्यार के वो तीन मैजिकल शब्द कहना प्यार करने वालों के लिए मुश्किल होता है। उन्हें ये डर होता है कि जिसे वह पसंद करते हैं, वो उनके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा न दें।

इसलिए प्यार का इजहार ऐसा हो कि वो झट से हाँ बोल दें। आई लव यू के साथ कोई रोमांटिक शायरी या प्यार भरी पंक्तियों के साथ प्रेम प्रस्ताव को अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं।

यहाँ कुछ सुंदर प्रेम प्रस्ताव के वॉलपेपर दिए जा रहे हैं, जिन्हें व्हाट्सएप या ग्रीटिंग कार्ड के जरिये अपने प्यार तक पहुंचा कर इजहार कर सकते हैं।

तुम्हें चाहना अब हमारी कमजोरी है,
दिल की बात जुबां पर लाना मजबूरी है।
तुमने न समझा हमारी खामोशी को
इसलिए प्यार का इजहार करना जरूरी है।

तुमसे मिलने को दिल करता है,
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।