स्वयंसेवक रयतू एवम् साथी कर रहे हैं राज्य स्तरीय शिविर में बस्तर विश्वविद्यालय का नेतृत्व*
कोंडागांव छत्तीसगढ़ शासन एवम् उच्च शिक्षा विभाग, राज्य एनएसएस अधिकारी सुश्री नीता बाजपाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन “विकसित एवम् सशक्त छत्तीसगढ़ 2047” थीम के साथ 5 फरवरी से 11 फरवरी तक शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय शेजबहार रायपुर में आयोजित किया गया है।इस शिविर में जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे (जिला कोंडागांव) के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के स्वयंसेवक रयतू कश्यप, कन्या महाविद्यालय कोंडागांव से दिनेश्वरी, केशकाल महाविद्यालय से अनुज एवम् सुशीला बस्तर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, और खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम् विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बस्तर के संस्कृति को भी दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।प्राचार्य डॉ सी आर पटेल, बस्तर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी एल पटेल, जिला संगठक कोंडागांव एस बी कन्नौजे, एवम् गुण्डाधुर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई, ने राज्य स्तरीय शिविर में शामिल होने वाले स्वयंसेवकों को बहुत सारी बधाईयां दिया एवम् उज्जवल भविष्य की कामना की। शशिभूषण कन्नौजे, ने बताया की इस शिविर में बस्तर विश्वविद्यालय से कुल 20 स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं जिसमे से 4 स्वयंसेवक कोंडागांव जिले से हैं, और इनकी सक्रियता ही इनकी अलग पहचान है। उन्होंने ये भी बताया की समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर एवम् सक्रिय रहने के कारण गुण्डाधुर महाविद्यालय के स्वयंसेवक हर साल राज्य स्तरीय शिविर में शामिल होते हैं और अपनी कला को प्रदर्शित करते हैं, इससे पहले भी गुण्डाधुर महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवक तिलक दास, गायत्री पोर्ते, हरेंद्र नाग, मुकेश पोयाम, अजीत कुमार, देवेंद्र सेठिया, देवेश, सलीना ने राज्य एवम् राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में भाग लिया हैं और बस्तर एवम् छत्तीसगढ़ राज्य का बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रतिनिधित्व किया है।