November 24, 2024

महाविद्यालय में शोध केंद्र उद्घाटन सहित गुंडाधूर जयंती मनाई गई*

कोंडागांव में आज स्नातकोत्तर अध्यापन विभागों के समन्वय एन सीसी अधिकारी श्रीमती नेहा बंजारे व जिला संगठन प्रोफेसर कन्नौजे के समन्वय में गुंडाधुर जयंती बस्तर के महान क्रांतिकारी वीर गुण्डाधुर के सम्मान में आयोजित की गई प्रातः 9:00 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सी आर पटेल ने महाविद्यालय सभागार में गुंडाधुर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विभागों के प्रभारी प्राध्यापक तथा एनसीसी एन एस एस,खेल कूद विभागों के श्रेष्ठ छात्रों सहित स्टाफ ने भी पुष्पांजलि अर्पित करके गुंडाधूर की महान गाथा को याद किया परी चर्चा के अंतर्गत प्रोफेसर वासनिकर प्रोफेसर वर्मा कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर नेताम कुमारी सरिता तारम नेहा बंजारे, एनसीसी हनी जैन, कॉमर्स के व्याख्यान हुए ।इसी अवसर पर इसी अवसर पर इतिहास के विभाग अध्यक्ष एवं शोध केंद्र के अधिष्ठाता इतिहास प्रोफेसर चेतन राम पटेल ने इतिहास शोध केंद्र तथा वाणिज्य शोध केंद्र का उद्घाटन किया एवं अपने संबोधन में सुधार्थियों को पंजीकृत करने का आह्वान किया उन्होंने महाविद्यालय प्रांगण में जिला डिजिटल लाइब्रेरी को महाविद्यालय के लिए उपयोगी बताकर शोध सुविधा में एक विरासत बताया इस अवसर पर तोकापाल शामपुर माकड़ी तथा मर्दापाल कॉलेज के परीक्षा लेने आए विद्यार्थी भी शामिल थे।उल्लेखनीय है उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में गुंडाधुर जयंती जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शानदार तरीके से आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।