April 11, 2025

हग डे स्पेशल : पार्टनर को प्यार का अहसास करवाने के लिए दें ‘जादू की झप्पी

17
 
 दुनियाभर में हर साल 12 फरवरी को कपल्स हग डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। ये वैलेंटाइन वीक का छठा दिन होता है जब व्यक्ति अपने क्रश या पार्टनर को खास अंदाज में विशेज भेजकर इंप्रेस करना चाहता है। अगर इस साल आप हग डे पर पार्टनर से मिल नहीं पाए हैं तो दूर बैठे अपने प्यार को रोमांटिक अंदाज में गले लगने के लिए भेजें ये खूबसूरत हैप्पी हग डे मैसेज और विशज।
-लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो

शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
हैपी हग डे..

-सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन ,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
हैपी हग डे..

-कोई कहे इससे जादू की झप्पी …
कोई कहे इसे प्यार …
मौका खूबसूरत है …
आ गले लग जा मेरे यार

-अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो
हैप्पी हग डे माय लव!