कोंडागांव शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन*
कोंडागांव खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के कोंडागांव जिला ग्रामोद्योग शाखा कोंडागांव वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में 14 फरवरी 2024 को उल्लासपूर्ण सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रबंधक मनोज कुमार मंडावी, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.आकाश वासनीकर (विभागाध्यक्ष वाणिज्य) विशेषज्ञ अतिथि दीपक प्रकाश ठाकुर, जिला ग्रामोद्योग उपप्रबंधक, डॉ.श्रीमती (किरण नुरूटी) विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र गुण्डाधुर कॉलेज एवं(डॉ.) देवाशीष हालदार (अर्थशास्त्र) थे। प्रथम सत्र में सभी अतिथियों ने खादी ग्रामोद्योग, ग्राम्य अर्थान से सबंधित शासकीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं प्राध्यापकों, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को ग्रामीण जनों से संपर्क करके अधिक से अधिक लाभ लेने के उद्देश्य को समझाया।
विगत दो दिनों से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच इन्हीं विषयों एवं उद्देश्यों पर भाषण, निबंध, स्पोर्ट्स, रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित हुई थी, जिसके श्रेष्ठतर प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा मेडल इत्यादि का वितरण जिला ग्रामोद्योग प्रबंधक मनोज कुमार मंडावी द्वारा किया गया।द्वितीय सत्र के प्रमुख विशेषज्ञ वक्ता ठाकुर उप प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, गोस्वामी (विशेषज्ञ), सोनी (विशेषज्ञ) तथा सोनकर उद्योग सहायक (कोंडागांव), कोंडागांव : खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के कोंडागांव जिला ग्रामोद्योग शाखा कोंडागांव के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में 14 फरवरी 24 को उल्लासपूर्ण सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रबंधक मनोज कुमार मंडावी, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.आकाश वासनीकर (विभागाध्यक्ष वाणिज्य) विशेषज्ञ अतिथि दीपक प्रकाश ठाकुर, जिला ग्रामोद्योग उपप्रबंधक, डॉ.श्रीमती (किरण नुरूटी) विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र गुण्डाधुर कॉलेज एवं (डॉ.) देवाशीष हालदार (अर्थशास्त्र) थे। प्रथम सत्र में सभी अतिथियों ने खादी ग्रामोद्योग, ग्राम्य अर्थान से सबंधित शासकीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं प्राध्यापकों, शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को ग्रामीण जनों से संपर्क करके अधिक से अधिक लाभ लेने के उद्देश्य को समझाया।
विगत दो दिनों से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच इन्हीं विषयों एवं उद्देश्यों पर भाषण, निबंध, स्पोर्ट्स, रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित हुई थी, जिसके श्रेष्ठतर प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रमाण पत्र तथा मेडल इत्यादि का वितरण जिला ग्रामोद्योग प्रबंधक मनोज कुमार मंडावी द्वारा किया गया।द्वितीय सत्र के प्रमुख विशेषज्ञ वक्ता ठाकुर उप प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, गोस्वामी (विशेषज्ञ), सोनी (विशेषज्ञ) तथा सोनकर उद्योग सहायक (कोंडागांव), प्रो. कन्नौजे (विज्ञान), प्रो.आसना राजपूत (वाणिज्य) एवम् प्रो.हनी जैन (वाणिज्य) थे। इन्होंने जिला खादी एवं ग्रामोद्योग स्कीम्स की प्रोत्साहन पात्रता एवं सुविधाओं को सविस्तार समझाया। समापन कार्यक्रम के प्रमुख स्रोत प्रवक्ता अतिथि प्राचार्य डॉ.चेतन राम पटेल प्राचार्य गुण्डाधुर कॉलेज थे। इस अवसर पर कन्या कॉलेज, मर्दापाल कॉलेज एवं माकड़ी कॉलेज से भी प्रतिभागी थे।इन्होंने जिला खादी एवं ग्रामोद्योग स्कीम्स की प्रोत्साहन पात्रता एवं सुविधाओं को सविस्तार समझाया। समापन कार्यक्रम के प्रमुख स्रोत प्रवक्ता अतिथि प्राचार्य डॉ.चेतन राम पटेल प्राचार्य गुण्डाधुर कॉलेज थे। इस अवसर पर कन्या कॉलेज, मर्दापाल कॉलेज एवं माकड़ी कॉलेज से भी प्रतिभागी थे।