माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नहाने जा रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटी 12 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दुखद घटना सामने आई है। माघ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नहाने जा रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई जिससे उस पर सवार 12 व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव के लोगों द्वारा राहत बचाव कार्य आरम्भ किया गया है। गंभीर रूप से चोटिल कई भक्तों को बड़े हॉस्पिटल में रैफर किया गया है।
बता दें कि मारे गए सभी लोग माघ पूर्णिमा के मौके पर पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कासगंज में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चोटिल व्यक्तियों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी ने चोटिल व्यक्तियों को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाकर जिला प्रशासन के अफसरों को उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था करने को कहा है।