18 महीने बाद एक साथ दिखेंगे पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार, राज्य में सरकार बनने के बाद PM का पहला दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को बिहार के दौरे पर जा रहे हैं. राज्य में एनडीए सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. बिहार के औरंगाबाद और बेगुसराय जिले के लोगों को संबोधित करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट जाएंगे. आपको बता दें कि करीब 18 महीने बाद पीएम और सीएम एक साथ मंच पर नजर आएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार हर वक्त पीएम के साथ रहेंगे. गया एयरपोर्ट से सीएम पीएम के साथ हेलीकॉप्टर से सबसे पहले औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे. इसके बाद वहां से दोनों औरंगाबाद से बेगुसराय पहुंचेंगे साथ ही पूरे देश के लिए तेल और गैस से जुड़ी 1.48 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इसमें से 13,400 करोड़ रुपये की परियोजनाएं बिहार के लिए होंगी