भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने 6 मार्च बोरिया गेट में जंगी प्रदर्शन के लिए बेरिया गेट एवं चाईना मार्केट में कर्मचारियों मिलकर सहयोग एवं समर्थन माँगा ।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने भिलाई इस्पात कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूर्ण कराने के लिए उच्च प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने हेतु 6 मार्च को बोरिया गेट पर होने वाले विशाल जंगी प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों के बीच जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया है महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकापदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ आज सुबह 6 बजे से 8 बजे तक बोरिया गेट के बाहर लगने वाले चाईना बाजार में कर्मचारियों को 6 मार्च को बोरिया गेट के बाहर भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा किए जाने वाले विशाल जंगी प्रदर्शन में शामिल होने हेतु आग्रह किया और प्रदर्शन के मुद्दों की जानकारी पर्चा वितरण के माध्यम से कर्मचारियों को दी जिस पर कर्मचारियों का व्यापक समर्थन मिल रहा है 2017 से लंबी वेतन समझौता पूर्ण न होने एवं कर्मचारियों का 39 महीना के एरियर्स के भुगतान पर प्रबंधन के मना करने से कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है कर्मचारियों ने कहा कि प्रबंधन के इस तरह के एक तरफा फैसला का विरोध करने का निर्णय लेकर भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने संयंत्र कर्मचारियों के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता दोहराई है कर्मचारियों का कहना था कि वेतन समझौता पूर्ण न होने से रात्रि पाली भत्ता, और इंसेंटिव स्कीम रिवाइज ना होने के कारण हर महीने हजार रुपए का नुकसान हो रहा है एक तरफ एरियर्स का भुगतान न होने से कर्मचारी पहले ही लाखों रुपए के नुकसान में है और 7 वर्ष बाद भी वेतन समझौता पूर्ण न होने से अन्य भत्तो के नुकसान की भी राशि लाखों रुपए हो चुकी है एक तरफ प्रबंधन एच आर ए वृद्धि नहीं कर रहा है और नया एच आर ए आवेदन भी स्वीकृत नहीं हो रहा है और टाउनशिप के आवासों की स्थिति अत्यंत दयनीय है कंप्लेंट करने पर समय पर मेंटेनेंस कार्य भी नहीं होता है प्रबंधन को चाहिए या तो नई आवासीय कॉलोनी बनाएं अथवा सभी को एच आर ए देना शुरू करे अभी आवास को सुव्यवस्थित रहने योग्य बनाने के लिए कर्मचारियों को अपने पास से लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं भिलाई इस्पात मजदूर संघ की तमाम मांगों के साथ सभी कर्मचारियों ने खड़े रहने की सहमति प्रदान की चन्ना केशवलू ने कहा कि जब तक वेतन समझौते के लिए आंदोलन में शामिल कर्मियों का स्थानांतरण भिलाई इस्पात संयंत्र में वापस नहीं हो जाता संयंत्र कर्मचारियों की जायज मागे प्रबंधन नहीं मानता तब तक यूनियन अपने संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी एचएसएलटी कर्मचारियों की मांगों को भिलाई इस्पात प्रबंधन वर्षों से लंबित रखा है जिसके लिए भी यूनियन अपना संपूर्ण प्रयास करेगी संपर्क अभियान लगातार जारी रहेगा सोमवार को सेक्टर 9 अस्पताल एवं संयंत्र के अंदर सभी विभागों में कर्मचारियों से मिलकर प्रदर्शन में उनका सहयोग एवं समर्थन मांगा जाएगा पैम्फलेट वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा,उमेश मिश्रा,शारदा गुप्ता,मृगेंद्र कुमार,विनोद उपाध्याय, दिल्ली राव,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,हरीशंकर चतुर्वेदी,भूपेन्द्र बंजारे,जोगिंदर कुमार,सचिव संजय कुमार साकुरे,अखिलेश उपाध्याय,वेंकट रमैया,सुदीप सेन ,अशोक कुमार,संतोष परासर,रामकुमार साहू,वीनस ,,घनशयाम साहू,,जांन आर्थर,प्रकाश अग्रवालशीरसागर,उपस्थित थे ॥