कलेक्टर एसपी कार्यालय व जिला पंचायत में स्वच्छ अभियान चलाया पूर्व सैनिकों ने*
कोंडागांव 3 मार्च को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय कोंडागांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया l विदित हो कि पूर्व सैनिकों और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा प्रत्येक रविवार को कोंडागांव ब्लॉक, फरसगाँव ब्लॉक, केशकाल ब्लॉक और बड़ेराजपुर ब्लॉक में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय कोंडागांव के चारों ओर बड़ी-बड़ी जंगली घासो को काटा गया और कलेक्ट्रेट परिसर के चारों ओर झाड़ू लगाकर कचरा उठाया गया। कोंडागांव जिला के पूर्व सैनिक बच्चों को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ स्वच्छता का पाठ भी पढ़ा रहे हैं और समाज में एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरणा दे रहे हैं। स्वच्छता मिशन में मेरी भागीदारी – मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी, स्वच्छ भारत – सुंदर भारत, भारत माता की जय नारों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम का समापन हुआ l स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक अधिकारी दिनेश डे, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 550 लड़के एवं लड़कियां मौजूद रहे l