November 23, 2024

हम है स्वच्छता के सिपाही,अब न होगी पोलियों से तबाही*


भिलाई – स्वच्छता अभियान टीम का 308 वा सप्ताह श्रमिक बस्ती रुआबांधा रिसाली में पल्स पोलियों अभियान के तहत घर-घर जाकर के गली-गली मोहल्ले में घूम घूम करके लोगों को जागरुक करते हुए प्रत्येक घरों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए पल्स पोलियो अभियान के तहत “दो बूंद जिंदगी का” नारा लगाते हुए बजरंग चौक के पास सर्वप्रथम 4 वर्षीय स्वच्छता अभियान टीम के सबसे नन्हे सिपाही रुही पात्रा को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर के इस राष्ट्रव्यापी अभियान का शुरुआत किया गया फिर धीरे-धीरे करके पूरे श्रमिक बाहुल्य इलाके में घर के बच्चों को स्थल तक लाकर के उन्हें पल्स पोलियो ड्रॉप्स पिलाया गया । इस महा अभियान में पोस्टर बैनर एवं जागरूकता के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक करने के उद्देश्य से पंथी चौक से श्रमिक बस्ती तक मोटरसाइकिल रैली निकाल करके लोगों में जागरूकता संदेश दिया गया।
इस अभियान में प्रमुख रूप से उपस्थित अध्यक्ष स्वच्छता ही सेवा समिति प्रेमचंद साहू,संयोजक हर्ष देव साहू,उपाध्यक्ष देवेश साहू उपकोषाध्यक्ष श्रवण साहू सनत कुमार साहू,बहोरन साहू,गुलाब साहू, परस साहू,इंद्रजीत पात्रा,विशेसर कुलदीप भूपेंद्र साहू,दिनेश हिरवानी, डॉक्टर शैलेंद्र साहू,सुरेंद्र साहू, नवनीत हरदेल,यशपाल साहू नन्हे सिपाही ऋतु राही आदि उपस्थित होकर जनजारूकता को सफल बनाये!

You may have missed