November 23, 2024

कांग्रेस के युवा नेता भुवनेश कुमार साहू ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से साधा सम्पर्क

मुख्यमंत्री साय व सांसद विजय बघेल से भी साधा सम्पर्क

सूत्रों के हवाले से जल्द कर सकते है भाजपा प्रवेश

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के साहू समाज के युवा नेता भुवनेश कुमार साहू विगत 16 वर्षो से कांग्रेस के विभिन्न अंगों से जुड़कर विभिन्न पदों में कार्यरत रहकर जनहित में अपनी सेवा देते आ रहे l आज भुवनेश कुमार साहू ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है l भुवनेश साहू उभरते हुए युवा नेता है, आर्य समाज व साहू समाज व कई अन्य धार्मिक व सामाजिक सगठन से जुड़कर वो अपनी सेवाए समाज में देते आ रहे l भुवनेश कुमार साहू के पिता श्री अनिल कुमार साहू भिलाई इस्पात सयंत्र के बड़े यूनियन लीडर रहे है वर्तमान में वह भी कल्याण महाविद्यालय जिसकी फाउंडेशन भुवनेश कुमार साहू के पूर्वजों ने रखा है उनके वो डायरेक्टर है l
भुवनेश कुमार साहू लम्बे समय तक कांग्रेस में दुर्ग से लेकर दिल्ली तक कई बड़े नेताओं के साथ हमेशा कदम से कदम मिला कर काम करते आये है l 2013 व 2018 के विधानसभा सभा चुनाव में बदरुद्दीन कुरैशी को टिकट दिलाने में भुवनेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है l विगत 4 वर्षो से वो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में व ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्रकार जी के साथ पार्टी को मजबूती देने का कार्य कर रहे थे l इंडियन क्रिकेटर राजेश चौहान व पद्मश्री पद्म विभूषण तीजन बाई जी को भी युवाओं को नयी दिशा देने के लिए व प्राचीन सभ्यता व सामजिक कार्यों हेतु इन्हे भी प्रोफेशनल कांग्रेस से जोड़ा था साथ ही शिक्षा जगत व्यापार जगत व शहर के कई माने जाने बड़े चेहरे को साहू ने प्रोफेशनल कांग्रेस से जोड़ा था l भुवनेश कुमार साहू कांग्रेस के पहले ऐसे युवा नेता है जिन्होंने आर्य समाज के माध्यम से धर्मान्तरण के खिलाफ मुहीम छेड़ी सैकड़ो परिवारों को घर वापसी करवाया l पिछले साल दूर्ग शहर में छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार भुवनेश कुमार साहू सर्व धर्म समाज के साथ धर्मान्तरण के विरुद्ध लगभग 150 परिवार की घर वापसी करवाये थे l
भुवनेश कुमार साहू हालही में हुए विधानसभा सभा चुनाव में दुर्ग सीट के प्रबल दावेदार भी थे l
कांग्रेस ने कही ना कही अपना एक और सच्चा सिपाही खो दिया है l सूत्रों की बात करें तो भुवनेश कुमार साहू भाजपा के कई बड़े नेताओं के संपर्क में है, सामने लोकसभा चुनाव के मदे नजर यदि साहू भाजपा प्रवेश करते है तो कांग्रेस को और भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है l

You may have missed