November 23, 2024

कोंडागांव अग्निवीर भार्ती में 37 युवाओं को चयनित होने पर कलेक्टर एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर बधाई दी*

कोंडागांव जिला मुख्यालय कोंडागांव के सभा कक्ष में कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के द्वारा कोंडागांव जिले के 37 युवाओं का अग्निवीर में चयन होने पर उनको पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । विदित हो कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा कोंडागांव जिले में युवाओं को अग्निवीर भर्ती में जाने के लिए निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण दिया गया था जिसके फलस्वरूप जांजगीर चांपा में आयोजित अग्निवीर की भर्ती में कोंडागांव जिले के 37 युवाओं का चयन हुआ है, इसी कड़ी में आज जिला रोजगार कार्यालय एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा अग्निवीर भर्ती में चयनित युवाओं के लिए सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । कलेक्टर कुणाल दुदावत ने चयनित युवाओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही उनसे कहा कि वे जिस गांव में रहते हैं वहां के युवाओं को भी सेना में जाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोंडागांव जिले के पूर्व सैनिक निरंतर युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दे रहे हैं जिससे कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके । इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार, जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव, सेवारत सैनिक उपासूराम, गोपाल शोरी,पवन कुमार, जिला रोजगार कार्यालय के कर्मचारी, अग्निवीर में चयनित अभ्यर्थी और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लड़के एवं लड़कियां उपस्थित रहे ।

You may have missed