महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ कल होगा राजिम कुंभ कल्प का समापन, साधु संत कल शाही कुंड में करेंगे शाही स्नान
राजिम : दुनिया भर में ख्याति प्राप्त देश के पांचवे कुंभ के नाम से प्रसिद्ध राजिम कुंभ कल्प 24 फरवरी से शुरू हुए इस मेले का समापन 8 मार्च महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ समापन होगा। जिसमें कल साधु संत कल शाही कुंड में शाही स्नान करेंगे। साथ ही नगर में साधु संतो की शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। प्रतिवर्ष होने वाले इस मेला में विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और भगवान श्री राजीव लोचन व श्री कुलेश्वर नाथ महादेव जी के दर्शन कर अपना जीवन धन्य मानते हैं।
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित पवित्र धार्मिक नगरी त्रिवेणी संगम राजिम में प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक 15 दिनों का मेला लगता है। राजिम में तीन नदियों का संगम है, इसलिए इसे त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है। यहां मुख्य रूप से तीन नदियां बहती हैं, जिनके नाम क्रमशः महानदी, पैरी नदी और सोंढूर हैं। जिसका 15 दिन लगने वाले इस राजिम कुंभ कल्प मेले का समापना कल महाशिवरात्रि के पर्व स्नान के साथ होगा। साथ ही नगर में साधु संतो की शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।