November 22, 2024

युकांईयों ने भाजपा नेताओं को सदबुद्धि देने गाया भजन


युवा विधायक ने सीएम से की एमएमएस कांड के सीबीआई जांच की मांग
राहुल गांधी के साथ चलने से देवेन्द्र की बढती लोकप्रियता नही पचा पा रही है भाजपा-युकांई
भाजपा द्वारा एमएमएस कांड लाना खुद ही भाजपा को पड गया भारी, भाजपा की हो गई चुनावी हार
भिलाई। सेन्ट्रल एवन्यू स्ट्रीट बेरोजगार चौक पर एमएलए देवेन्द्र के कट्टर समर्थक व युवक कांग्रेस के साथियों द्वारा भाजपा सरकार व उनके नेताओं के लिए आज सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया और हवन कर भाजपा के नेताओं को सदबुद्धि देने की बात कही गई। रघुपति राघव राजा राम का भजन गाकर युकांईयों ने भाजपाईयों के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया। यहां ये बताना लाजिमी होगा कि दो दिन पहले ही भाजपा नेताओं ने देवेन्द्र का एमएमएस मामला और चारित्र की हनन को लेकर भाजपा नेताओं ने पुतला दहन किया था। इसके विरोध स्वरूप आज युकांईयों विभोर दुरगरकर, मनीष तिवारी, अर्जुन शर्मा, पलाश लिमेश, शोएब खान सहित अन्य कई युकांइयों ने पलटवार करते हुए आज युवा विधायक के समर्थन में सदबुद्धि यज्ञ किया। अर्जुन शर्मा ने कहा कि चूंकि युवा विधायक देवेन्द्र यादव युवराज राहुल गांधी के साथ लगातार भारत जोडो यात्रा में कंधा से कंधा मिलाकर पूरे भारत का भ्रमण कर रहे हैं, उनकी बढती लोकप्रियता व भाजपा की करारी हार के बाद दूसरी बार वह भिलाई विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक बने। जनता का उन्हें प्यार, स्नेह व समर्थन मिला और भाजपा को हार का मुंह देखना पडा। एमएमएस कांड भी कथित तौर पर चुनाव के पहले भाजपा द्वारा ही लाया गया था, जिसमें भाजपा नेताओं को ये एमएमएस कांड भारी पड गया। विधायक प्रतिनिधि देवेश पाणिग्रही द्वारा एसपी दुर्ग को इस पूरे एमएमएस मामले की शिकायत भी की गई लेकिन सत्ता बदल जाने के बावजूद भी आज दो तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस इसमें निश्पक्ष कार्यवाही नही कर पाई है, इससे साफ है कि भाजपा के चाल और चरित्र को जनता बखूबी जान चुकी है। युकां नेता विभोर दुरगरकर ने कहा कि युवा विधायक देवेन्द्र यादव की बढती लोकप्रियता को भाजपा के नेता पचा नही पा रहे है। पूर्व में भी प्रदेश में एक मंत्री के साथ कथित सीडी कांड हुआ था, इसमें सीबीआई जांच हुई थी, वही मांग युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने भी इस एमएमएस कांड में नई सरकार के मुखिया विष्णु देव साय से की है। चूंकि केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार सत्ता में बैठी हुई है। वे इस मामले की सीबीआई जांच क्यों नही करवाती? देवेन्द्र यादव के राजनीतिक एवं सामाजिक व चारित्रिक हनन का काम भाजपा के नेता जो कर रहे है, क्या उनके घर में माताएं बहने, नही है क्या ये मैं उनसे पूछना चाहता हूं? युवा विधायक एक बेटा, पति,भाई, पुत्र भी है ऐसे में उनके नाम का चारित्रिक हनन करना ओछी राजनीति का परिचायक है, युकां नेता मनीश तिवारी ने कहा कि भाजपा के छुटभैय्या नेता एमएमएस कांड में जो हरकत कर रहे है जो कि गलत है, भाजपा के छुटभैय्या नेताओं का कोई वजूद नही है, श्री तिवारी ने भाजपा को डस्टबीन पार्टी कहकर उनके नेताओं को डस्टबीन में झांकने की सलाह दी। वक्त आने पर युकांई करारा जवाब देने से पिछे नही हटेंगे।
0000