November 24, 2024

आज देशभर में किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन, सीमावर्ती इलाकों में कड़ी की गई सुरक्षा

फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी समेत कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान आज एक बार फिर से देशभर में रेल रोको आंदोलन करने जा रहे हैं. इस दौरान किसान देशभर में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक को जाम कर ट्रेनें रोकेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि 13 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शुरू हुए आंदोलन के तहत, हमने आज (रविवार) पूरे देश में ‘रेल रोको’ का आह्वान किया है.

उन्होंने कहा कि हम सभी किसानों, मजदूरों और आम लोगों से आग्रह करते हैं देश के लोग बड़ी संख्या में आज ‘रेल रोको’ में हमारा समर्थन करें. उन्होंने कहा कि हम उन लोगों से भी आग्रह करते हैं, जो आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच ट्रेन यात्रा करना चाहते हैं, वे आज चार घंटे तक यात्रा न करें. क्योंकि लोगों के इस दौरान परेशान होना पड़ सकता है.

बता दें कि आंदोलन के बीच किसान नेताओं और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत में सरकार ने किसानों के सामने पांच फसलों पर एमएसपी देने का देने का प्रस्ताव रखा, लेकिन किसानों ने सरकार के इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया. किसान सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी चाहते हैं. जिसके चलते पंजाब और हरियाणा के किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

किसानों ने पिछले महीने की 13 तारीख को आंदोलन शुरू किया था और इस दौरान दिल्ली कूच किया था. लेकिन सरकार ने उन्हें हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर ही रोक दिया. इसके बाद किसान एक बार फिर से आज 10 मार्च को रेल रोको आंदोलन के जरिए अपनी मांगें सरकार के सामने रखेंगे. इस दौरान किसान देशभर में दोपहर 12 बजे से लेकर शाम चार बजे तक ट्रेनें रोकेंगे.