May 19, 2024

भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा विभाग टाउनशिप से बैठक में दो टाईम पानी देने की मांग की;-

आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल की बैठक टाउनशिप महाप्रबंधक प्रभारी विष्णु पाठक ,विजय शर्मा की उपस्थिति में टाउनशिप के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई जिसमें सबसे पहले महामंत्री चन्ना केशवलू ने टाउनशिप में दो टाईम पानी देने की माँग की, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र टाऊनशिप को हाफ बिजली बिल योजना का लाभ जल्द शुरू करने की मांग की जिस पर प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी गई ।यूनियन द्वारा टाउनशिप में अवैध कब्जा रोकने हेतु शून्य अवैध कब्जा लक्ष्य प्राप्ति के संकल्प के लिए सभी कर्मचारियों को उनकी मांग के अनुसार एक से अधिक मकान आबंटित करने की मांग की जिस पर महाप्रबंधक ने सैद्धांतिक सहमति दी टाउनशिप के मकान में अवैध कब्जा रोकने हेतु इंक्वायरी ऑफिसर एवं जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने की मांग किये एवं एनफोर्समेंट विभाग के साथ साप्ताहिक बैठक कर अवैध कब्जों की वास्तविक स्थिति की जानकारी उच्च प्रबंधन को देने की मांग की है कर्मचारी द्वारा आवास जमा करते समय इंक्वारी ऑफिस के प्रतिनिधि के अलावा विद्युत विभाग एवं एनफोर्समेंट के इंस्पेक्टर की उपस्थिति भी अनिवार्य करने की मांग की गई टाउनशिप में रिटेंशन एवं लाइसेंसी आवास की संख्या बढ़ने के कारण नए कर्मचारियों को नीचे के एवं बड़े आवास नहीं मिल पा रहे हैं उसके लिए पुराने तोड़े गए मकान की खाली जमीन पर 3 बीएचके सर्वसुविधा युक्त नई आवासीय कॉलोनी विकसित करने की मांग की गई जिस पर प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति मांगने हेतु उच्च प्रबंधन को भेजने की जानकारी दी गई , टाउनशिप पब्लिक डिपार्टमेंट है जिसमें 3 वर्ष से ज्यादा पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियमित रोटेशन पॉलिसी के तहत ट्रांसफर करने की मांग की गई टाउनशिप के मकान के पीछे बैकलेन में बहुत ज्यादा गंदगी फैली हुई है जिसकी नियमित सफाई करने की मांग की गई जिस पर कहा गया कि एक साथ सफाई करना संभव नहीं है परंतु एक-एक सेक्टर में प्राथमिकता से शुरू कर सफाई कार्य करवाया जाएगा एवं खुले गटर चेंबर पर जल्द ढक्कन लगवाया जायेगा, टाउनशिप में जगह-जगह चौक चौराहों पर अवैध क़ब्ज़ा से मुक्त कराया जाये जिससे मैदान में गंदगी फैली रहती है जिन्हें हटाए जाने की मांग की गई साथ ही टाउनशिप के बाजारों में अवैध निर्माणों पर भी अंकुश लगाने हेतु कहा गया है, डबल स्टोरी मकान के सीढ़ी के पास नई लाइटिंग करने एवं उनमें दीवाल पर उगे पेड़ों को हटाए जाने का अभियान चलाने कहां गया है जिस पर शीघ्र कार्रवाई शुरू करने की स्वीकृति दी गई टाउनशिप की सड़कों के गढ्ढो को जल्द ठीक करने एवं व्यस्ततम मार्ग को चौड़ा करने की मांग की गई जिस पर महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि टाउनशिप के मुख्य सड़कों के चौड़ीकरण एवं गढ्ढो को ठीक करने की प्रक्रिया प्राथमिकता से शुरू हो गई है , अधिकारियों के बड़े आवास जिन्हें अधिकारियों द्वारा आबंटित नहीं करवाया जाता है उन्हें कर्मचारियों को वरीयता के आधार पर देने हेतु कहा गया जिस पर इस विषय में जल्द नियम बनाकर लागू करने की स्वीकृति दी गई है , सेंट्रल एवेन्यू मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने कहा गया ।बैठक में प्रबंधन द्वारा यूनियन की माँग पर कर्मचारी हितों में पूर्ण करने हेतु आश्वासन दिया गया एवं सुझाए गए सभी बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्य करने की बात मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने कही बैठक में महा प्रबंधक विष्णु पाठक, महाप्रबंधक पूरन साहू,सहायक महाप्रबंधक ए के गर्ग ,महाप्रबंधक दिनेश कुमार,दिपतेश चन्द्राकर,सरोज झा,अनिल सिंह,यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह ,महामंत्री चन्ना केशवलू, उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा,सन्नी ईपपन,शारदा गुप्ता, मृगेंद्र कुमार,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,हरीशंकर चतुर्वेदी, जोगेन्द्र कुमार ,भूपेंद्र बंजारे, गौरव कुमार,रवि चौधरी कोषाध्यक्ष,सचिव नागराजू,सह सचिव मारूति बल शामिल थे ।