November 24, 2024

छत्तीसगढ़ की 5 सीटों पर फंसा पेंच, कांग्रेस का दावा- कोई दिक्कत नहीं, इन चेहरों को लेकर चर्चा तेज

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 सीटों को लेकर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं लेकिन 5 सीटों पर अब भी मंथन जारी है. जिन 5 सीटों पर नाम अभी नहीं आए हैं उसमें बस्तर,सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़ और कांकेर की सीट है. माना जा रहा है कि इन 5 सीटों पर कई बड़े दावेदार होने की वजह से अटकी हुई है. बस्तर में मौजूदा सांसद दीपक बैज के खिलाफ पूर्व मंत्री कवासी लखमा अपने बेटे हरीश लखमा के लिए टिकिट मांग रहे हैं .उन्हें कांग्रेस के ही एक प्रमुख गुट का समर्थन भी है. लिहाजा यहां मामला फंस गया है. सरगुजा में शशि सिंह सबसे मजबूत कैंडिडेट के तौर पर हैं लेकिन पूर्व मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम और अमरजीत भगत के चलते पेंच फंसा है. बिलासपुर से पार्टी और ज्यादातर नेता चाहते हैं कि टीएस सिंहदेव चुनाव लड़े, लेकिन उन्होंने इनकार किया है. वहां पार्षद विष्णु यादव के साथ भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के नाम की चर्चा है