November 24, 2024

सेल-बीएसपी द्वारा साबरमती वेल्डिंग प्लांट से 260 मीटर रेल पैनल की 10 रेक आपूर्ति की गई


सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के साबरमती (गुजरात) स्थित फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट (एफबीडब्ल्यूपी) से अब तक 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल के दस रेक भारतीय रेलवे को भेजे जा चुके हैं। 6 नवंबर 2023 को 260 मीटर वेल्डेड रेल पैनल का पहला रेक एफबीडब्ल्यूपी से भेजा गया था। भारतीय रेलवे को 10 रैक डिस्पैच किया जा चुका है तथा ग्यारहवीं रेक लोडिंग के लिए तैयार है। लगभग 940 टन वजन के 60 नग 260 मीटर रेल पैनल की लोडिंग एक रेक पर की जाती हैं।
260 मीटर लंबे वेल्डेड रेल पैनलों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए दिसंबर 2022 में भारतीय रेलवे के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद सेल-बीएसपी ने पश्चिमी रेलवे के साबरमती वेल्डिंग प्लांट का अधिग्रहण किया। एफबीडब्ल्यूपी, साबरमती में वेल्डिंग के लिए इनपुट रेल की आपूर्ति भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से 26 मीटर लंबाई में की जा रही है। साबरमती में एफबीडब्ल्यूपी की सुविधाओं का उपयोग करके भिलाई इस्पात संयंत्र से लांग रेल पैनल आपूर्ति में बढ़ोत्तरी हुई है।
प्लांट की कमिशनिंग, वेल्डिंग मापदंडों के मानकीकरण और एफबीडब्ल्यूपी साबरमती प्लांट को शुरू करने के लिए बीएसपी और आरडीसीआईएस-रांची तथा सेल के सीएमओ ने मिलकर काम किया। सभी प्रारंभिक चुनौतियों पर काबू पाने के पश्चात 18 सितम्बर 2023 को एफबीडब्ल्यूपी-साबरमती से वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ हुआ।
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से साबरमती वेल्डिंग प्लांट का नेतृत्व कर रहे महाप्रबंधक और कॉन्ट्रैक्ट ऑपरेटिंग अथॉरिटी श्री एम के साहू तथा इस प्लांट के लिए सेल-बीएसपी के नोडल आॅफिसर एवं मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) श्री अनीश सेनगुप्ता के मार्गदर्शन में साबरमती में टीम द्वारा एफबीडब्ल्यूपी से उत्पादन बढ़ाने के लिए समग्र प्रयास किए जा रहे हैं।
——————
दिनांक 13.03.2024
सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बीएसपी ने ग्राम जरारोदा में लगाए 62 स्ट्रीट लाइट
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कुटेश्वर माइन्स के समीपस्थ ग्राम जरारोदा में 62 स्ट्रीट एलईडी लाइट लगाया गया है। जरारोदा में इन स्ट्रीट लाइट की स्थापना के लिए बीएसपी ने राशी प्रदत्त की है। संयंत्र, सदैव ही अपने परिधीय क्षेत्रों के ग्रामों के विकास के लिए उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने सीएसआर विभाग के माध्यम से जनकल्याण के लिए विभिन्न कार्यों को अंजाम देता है। इसी के तहत विगत दिनों ग्राम सेलूद के शासकीय स्कूल में सोलार पंपो व शौचालयों का निर्माण कर हस्तांतरित किया गया है। इसी प्रकार के बहुधा कार्य दूरस्थ वनांचलों में व विकास से पिछड़े गांवो के लिए करता आ रहा है।
—————
दिनांक 13.03.2024
रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग में 12 मार्च 2024 शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। समारोह में श्री अनिल कुमार को पाली शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया। श्री कामदेव साहू, श्री उत्तम कुमार और श्री शिवशंकर टंडन को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह में महाप्रबंधक (आरईडी) श्री प्रशान्त साहा, महाप्रबंधक (आरईडी) श्री राजेश गर्ग, महाप्रबंधक (आरईडी) श्री आर गोपालकृष्णन सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
महाप्रबंधक (आरईडी) श्री अशोक कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विजेताओं ने अपने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के आधार पर यह पुरस्कार प्राप्त किया हैं। उन्होंने सुरक्षित कार्यप्रणाली को अपनाकर आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया।
उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुरस्कार विजेताओं बधाई दी तथा उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने इसी प्रकार अथक परिश्रम करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने साथी कार्मिकों को भी प्रोत्साहित करने का आव्हान किया। पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ अधिकारी (कार्मिक इस्पात अंचल-1) डाॅ उपेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों के बीच स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए कर्मठ कर्मचारियों को प्रेरित करना तथा उन्हें सम्मानित करना है।
——————-
दिनांक 11.03.2024
ग्राम डूमरडीह में चिकित्सा शिविर का आयोजन
13 मार्च 2024 को आदर्श इस्पात ग्राम डूमरडीह में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डूमरडीह में आयोजित चिकित्सा शिविर में कुल 111 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी जांच के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। इस शिविर में सीएसआर मेडिकल टीम से चिकित्सक डाॅ अंकित घोष, फार्मासिस्ट श्री अनिल सिंह, शुगर एवम बीपी परीक्षण के लिए श्रीमती रेखा देव व पंजीयनकर्ता श्री शम्भू दयाल तथा विभाग की ओर से श्री बुधेलाल उपस्थित थे।
भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों तथा खनि नगरियों में किया जा रहा है।
इसी क्रम में 14 मार्च 2024 को नारधा, 16 मार्च 2024 को कातरो, 18 मार्च 2024 को उमरपोटी, 20 मार्च 2024 को घुघसीडीह तथा 22 मार्च 2024 को महकाकला में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों एवं खदान क्षेत्रों में किया जाता है।
—————-