डबल इंजन की सरकार से विकास को मिलेगी गति – सांसद विजय बघेल*
लाखों रुपए की लागत से मोहलाई और नगपुरा में होगें विकास कार्य सांसद ने किया भूमिपूजन
भिलाई।
ग्राम पंचायत मोहलाई और नगपुरा में लाखों रुपए की लागत से विधायक निधि से विभिन्न विकास कार्य होंगे। जिसका भूमिपूजन सांसद विजय बघेल और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकार ने किया। मोहलाई की गलियों में सड़क सीमेंटीकरण, निषाद सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण 10 लाख रुपए, नगपुरा में 11 लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक सामुदायिक भवन अहाता एवं शौचालय, शिव मंदिर के पास सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
इसके बाद गांव में उज्वला योजना के तहत 10 लोगों को गैस सिलेंडर चुल्हा, 126 महिलाओं को राशन कार्ड का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विजय बघेल जी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार केन्द्र में भी है और राज्य में भी। इससे विकास को गति मिलती है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से केन्द्र में सरकार बनाने विकसित भारत बनाने आर्थिक रूप से मजबूत करना है।
मोदी की गारंटी का प्रतिफल है महतारी वंदन, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना गैस सिलेंडर कोई सोचा नहीं होगा। ढाई महीने में महतारी वंदन की राशि सीधे विवाहित महिलाओं के खातों में जमा हो गई है। इस अवसर पर गिरेश साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष, शिवनारायण निषाद अध्यक्ष निषाद समाज मंच,
सरपंच खेमिन निषाद, उपसरपंच माधवी साहू, अध्यक्ष निषाद समाज, डॉ नरेन्द्र निषाद, सरपंच प्रतिनिधि भरत निषाद, सुंदर लाल निषाद, रामदुलार निषाद, श्याम बाई निषाद, शिव कुम्भकार, मनी कुम्भकार, महेश यादव, हरिहर देवांगन, ईशवरी मारकाण्डे, भूपेंद्र रिगरी, उतम देशमुख, सुरेश पाण्डेय, अनीत निषाद, सुखदेव देवांगन, बलराम कौशिक, गिरीश साहू, जगत साहू, रुपा देवांगन, छत्रपाल साहू, परमानंद ढीमर, बहुरी साहू, शंकर चौहान, रामकली साहू, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें