November 24, 2024

जानिए कौन हैं सैंटियागो मार्टिन, जिनकी कंपनी ने दिया 1300 करोड़ से ज्यादा का चंदा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड का डेटा सार्वजनिक कर दिया. चुनाव आयोग की ओर से जारी किए इस डेटा को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 12 मार्च को आयोग को सौंपा था. जब से ये डेटा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया गया है.  तभी से हर कोई ये जानने की कोशिश कर रहा है कि राजनीतिक पार्टियों को सबसे ज्यादा दान यानी चुनावी बॉन्ड दिए. इस सूची में सबसे बड़े दानी यानी चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली कोयंबटूर की फ्यूचर गेमिंग व होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है.

इस कंपनी ने 1368 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे. जो इस सूची में सबसे ज्यादा पैसा देने वाली कंपनी है. बता दें कि फ्यूचर गेमिंग कंपनी की स्थापना 1991 में सैंटियागो मार्टिन ने की थी. जिन्हें भारत का लॉटरी किंग कहा जाता है. उनकी कंपनी फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान देने वाली इकलौती कंपनी है.

1300 से ज्यादा कंपनियों ने दिया 12,155 करोड़ दान

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गे इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा के मुताबिक, अप्रैल 2019 से खरीदे गए चुनावी बॉन्ड के कुल मूल्य का आधा हिस्सा 23 कंपनियों का है. ईसीआई द्वारा प्रकाशित डेटा के मुताबिक, एसबीआई ने कुल 12,155.51 करोड़ रुपये के बॉन्ड का विवरण दिया है. जो पिछले पांच सालों में 1,300 से अधिक कंपनियों ने खरीदे थे.