November 24, 2024

पेटीएम फास्‍टैग यूजर्स आज ही करा लें ये काम, वरना… कल से देना होगा दोगुना टोल टैक्स

अगर आप भी पेटीएम फास्‍टैग की सर्विस का फायदा उठा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आने वाली है। दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक को RBI से मिली डेडलाइन का आज यानि 15 मार्च को आखिरी दिन है। ऐसे में कल से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ ही पेटीएम फास्‍टैग की सर्व‍िस भी बंद हो जाएगी। पेटीएम फास्‍टैग से जुड़ी NHAI की एडवाइजरी के अनुसार, अगर आप टोल प्लाजा पर किसी भी तरह की परेशानी से बचना चाहते हैं तो आज ही फास्टैग को किसी दूसरे बैंक से जारी करा लें।

NHAI ( भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग) की ओर से नया फास्टैग खरीदने के ल‍िए 39 बैंकों और NBFC की ल‍िस्‍ट जारी की है। यहां से आप अपनी गाड़ी के लिए नया फास्टैग जारी करा सकते हैं। NHAI की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है क‍ि इससे यात्री राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते समय जुर्माने या दोगुने टोल टैक्स से बच सकेंगे।

पेमेंट्स बैंक से जुड़े प्रतिबंधों पर आरबीआई के दिशानिर्देशों के बाद पेटीएम फास्टैग यूजर्स 15 मार्च, 2024 के बाद अपने बैलेंस को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं करा सकेंगे। हालांकि, वे मौजूदा शेष राशि यानि अगर उस अकाउंट में अगर पहले से पैसे हैं तो आप इनका उपयोग टोल पर कर सकते हैं।