November 24, 2024

बीएसपी द्वारा नेहरू हाउस ऑफ कल्चर में आयोजित बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता का समापन


सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग ने 12 मार्च से 15 मार्च 2024 तक सेक्टर-1 स्थित नेहरू हाउस ऑफ कल्चर में चार दिवसीय प्रतिष्ठित बहुभाषी नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया था। 15 मार्च 2024 को इस बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष (ओए) और सेफी के चेयरमैन श्री एन के बंछोर थे।
इस अवसर पर सचिव (ओए) श्री परविंदर सिंह, सहायक महाप्रबंधक (एक्सेक्यूटीव सेल) श्री ओ प्रेम सागर, उप-प्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री डेनिस क्रिस्टी और सहायक प्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री अभिजीत भौमिक उपस्थित थे। साथ ही प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ श्रद्धा मिश्रा, श्री यश ओबेरॉय और श्री डी पी देशमुख भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री एन के बंछोर ने अपने संबोधन में कहा कि यद्यपि यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता कोविड-19 महामारी के कारण तीन वर्षों के बाद आयोजित की जा रही है, लेकिन इसकी भव्यता 1977 से बरकारार है| प्रतियोगिता की तरह ही बरकार है। रंगमंच जीवन की एक रंगीन तस्वीर को दर्शाते हैं और नाटक के हर पात्र में भावनाएँ, अभिनय होती हैं वो प्रत्येक तत्व चित्र के प्रत्येक रंगों जैसा है ।
प्रतियोगिता के निर्णायकों में से एक श्री यश ओबेरॉय ने अपने संबोधन में क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा आयोजित बहुभाषीय नाटक प्रतियोगिता के पहल की सराहना की और कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र उन चुने संगठनों में से एक है जो अभी भी थियेटर के साथ कलाओं और कलाकारों को संरक्षण दे रहा है।
कोरस थिएटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नाटक “सपना” ने सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि गीता आर्ट्स के नाटक “पुकार” ने दूसरा और योगी संदन ग्रुप के नाटक “द मैरिज प्रपोजल” ने तीसरा पुरस्कार जीता। सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री आदि सहित विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 20 पुरस्कार दिए गए। समापन समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस चार दिवसीय बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता में दुर्ग-भिलाई क्षेत्र के कुल 17 नाटक मंडलियों ने भाग लिया, जहां प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक हिंदी, बंगाली, छत्तीसगढ़ी, तेलुगु आदि विभिन्न भाषाओं में पांच नाटक प्रस्तुत किए गए।
क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के श्री सुप्रियो सेन ने समापन समारोह का संचालन किया और धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
समापन समारोह के दौरान, इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नाटक मंडलियों के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में थिएटर प्रशंसकों के साथ बीएसपी के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि, बॉलीवुड फिल्म-निर्देशक श्री अनुराग बसु और श्री सुब्रत बोस सहित अनेक प्रख्यात कलाकारों को भी इस प्रतियोगिता ने मंच देने का कार्य किया है। इस बहुभाषीय नाट्य प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर के स्थानीय कलाकारों के नाट्य कौशल को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन प्रदान करना एवं रंगकर्म अभ्‍यास के लिए तैयार करना है, जिससे व्‍यावहारिक कौशल की विविधता को विकसित और संचित किया जा सके।
————–
दिनांक 16.03.2024
बीएसपी-सीएसआर द्वारा ग्राम पीपरछेड़ी में ड्राई फ्लावर शिल्प प्रशिक्षण का शुभारंभ
भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के सहयोग से नारी सशक्तीकरण के तहत ग्राम पीपरछेड़ी में ड्राई फ्लावर शिल्प प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ दिनांक 15 मार्च 2024 को किया गया। प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) के तकनीकी सलाहकार सुश्री श्रद्धा सिंह तथा जूनियर आॅफिसर श्री अशरफ शेख उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री तापस दासगुप्ता ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सीएसआर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की, तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम को महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने व स्वावलंबी बनाने हेतु सार्थक बताया।
इस प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षिका श्रीमती लता चक्रदेव द्वारा गांव की महिलाओं को तीन महीने तक ड्राई फ्लावर शिल्प प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में ग्राम पीपरछेड़ी की कुल 30 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के साथ ही प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को 3,000 रुपये प्रतिमाह प्रशिक्षण भत्ता (स्टाइपेड) भी प्रदान किया जायेगा।
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड से संयोजन प्रमुख श्री सी एस केहरी ने प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संदर्भ में अपने विचार रखें और महिलाओं को प्रशिक्षण से संबंधित विविध जानकारियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कामड़े ने की। श्री कामड़े ने स्वागत भाषण देते हुए विभागीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री कमलकांत वर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत एवं भिलाई इस्पात संयंत्र की प्रगति के लिए नारी शक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग की कर्मचारी श्रीमती रजनी रजक ने किया तथा ग्राम प्रमुख श्री बालकृष्ण ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सीएसआरकर्मी श्री बुधेलाल सहित छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के श्री शरद साहू, श्री नितेष तराने, श्री मनोज मनहर का योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रशिक्षु महिलाओं सहित पंचायत प्रतिनिधी, ग्रामीण नागरिक तथा सीएसआर विभाग के अन्य कार्मिकगण उपस्थित थे।
———————–
दिनांक 16.03.2024
अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध कार्यवाही है निरंतर जारी
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग तथा भट्टी थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा माननीय संपदा न्यायालय के आदेश पर 16 मार्च 2024 को सेक्टर-4 ‘ए मार्केट’ में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिसके अंतर्गत 35 से अधिक अवैध निर्माण कार्यों को जेसीबी की मदद से तोड़कर हटाया गया।
विदित हो कि सेक्टर-4 मार्केट के सड़कों पर यातायात के दबाव को देखते हुए दुर्घटना की स्थिति निर्मित करने वाले अवैध दुकानों, ठेलेवाले, खोमचे, फलवाले तथा अन्य के विरुद्ध नागरिकों की शिकायत पर अभियान चलाकर हटाया गया। इन अवैध कब्जाधारियों द्वारा सड़क पर बांस बल्ली से घेराव कर दुकान लगाया जाता था, जिसके कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। मार्केट में अवैध रूप से निर्मित झोपड़पट्टी तथा अस्थाई आवासों को खाली कराया गया।
कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अनुभाग तथा पीएचडी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, पुलिस सहित महिला एवं पुरुष प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड उपस्थित थे। यह कार्यवाही माननीय संपदा न्यायालय के आदेश पर किया गया। कार्यवाही का विरोध करने वाले कब्जाधारियों को चेतावनी दी गई। अवैध कब्जाधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
—————-
दिनांक 16.03.2024
सिंटर प्लांट-3 में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन 16 मार्च से 21 मार्च 2024 तक किया जा रहा हैI 16 मार्च 2024 को प्रात: 10:30 बजे सिंटर प्लांट-3 में इस सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी एवं फायर सर्विसेस) श्री प्रवीन राय भल्ला के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
प्रारंभ में सिंटर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक श्री अनूप कुमार दत्त द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गयाI तत्पश्चात मुख्य अतिथियों द्वारा सुरक्षा ध्वज का आरोहण किया गया व सुरक्षा शपथ कराया गया। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा सुरक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। सुरक्षा प्रदर्शनी में सिंटर प्लांट-3 में उपयोग किये जाने वाले समस्त तकनीकी स्टैंडर्ड का विधिवत उपयोग करना दर्शाया गयाI उक्त कार्यक्रम में सिंटर प्लांट-3, सिंटर प्लांट-2 के समस्त उच्चाधिकारीगण, नियमित कर्मचारीगण सहित अधिकाधिक संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि द्वारा सिंटर प्लांट-3 के प्रेरणा विकास केंद्र में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कर सुरक्षा संबंधि गीत व लघुनाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिंटर प्लांट-2 के ठेका श्रमिकों को “मेट आफ द मंथ” व सिंटर प्लांट-3 के ठेका श्रमिकों को “कर्मवीर संगवारी” पुरस्कार से सम्मनित किया गयाI उक्त कार्यक्रम में सिंटर प्लांट-3 के महाप्रबंधक श्री एम आर के शरीफ़ व सिंटर प्लांट -2 के महाप्रबंधक श्री जगेन्द्र कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सिंटर प्लांट के विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश देवांगन द्वारा किया गया।
——