November 24, 2024

शांतिपूर्ण निर्भीक चुनाव एवं होली पर्व, गुड फ्राईडे, ईद उल फितर व रामनवमी शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु निकाला गया फ्लैग मार्च।

 

 होटल, ढाबा एवं लॉज की लगातार की जा रही है चेकिंग।
 एमसीपी लगाकर की जा रही है चेकिंग।
 आम जनता से सकारात्मक सहयोग एवं सौहार्दपूर्ण वातारण का अपील

पुलिस अधीक्षक, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) के नेतृत्व में जिला नारायणपुर में आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 24.03.2024 को श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर केद्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं अन्य पुलिस अधि./कर्म. के साथ आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निर्भीक रूप से चुनाव सम्पन्न कराने एवं होली पर्व, गुड फ्राईडे, ईद-उल-फितर एवं रामनवमी के दौरान क्षेत्र में सौहाद्रपूर्ण वातावरण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बुनियादी पुलिसिंग के तहत् नारायणपुर शहर में पैदल ‘‘फ्लैग मार्च’’ निकाला गया। उक्त ‘‘फ्लैग मार्च’’ नारायणपुर अन्तर्गत बखरूपारा, मुख्य मार्ग, सोनपुर मार्ग, कुम्हारपारा, बंगलापारा, जयस्तंभ चौक एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में निकाला गया है। उक्त फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं बस्तर फॉईटर के बल सम्मिलित रहें। इसके अलावा जिले अलग-अलग क्षेत्रों में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आसामाजिक तत्वों पर सुक्ष्म निगाह रखते हुए क्षेत्र के होटल, ढाबा एवं लॉज की नियमित चेकिंग की जा रही है। इस दौरान आम जनता सेे सकारात्मक सहयोग एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण बनाये रखने के संबंध में भी अपील किया गया है।

-0-

You may have missed