November 23, 2024

डयूटी से गायब शराब के नशे में लोगों से दुव्र्यवहार करने वाले आरक्षक छोटेलाल और जनार्दन सिंह को एसपी ने किया निलंबित

दुर्ग। डयूटी से गायब रहकर शराब के नशे में लोगों से दुव्र्यवहार करने वाले आरक्षक छोटेलाल यादव और जनार्दन सिंह को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने आज निलंबित कर दिया। दोनों आरक्षक मोहन नगर और प्रधान आरक्षक नंदिनी नगर थाने में पदस्थ थे।
जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक क्रमांक-937 छोटे लाल यादव, थाना नंदिनी नगर, जिला-दुर्ग के द्वारा आवेदक उमेश कुमार जैन पिता पवन कुमार जैन 30 वर्ष पता सेमरिया गिरटोला जिला-दुर्ग को 24 मार्च एवं 26 मार्च को दूरभाष के माध्यम से अनावश्यक रूप से अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज कर विभाग की छवि धूमिल करने के कृत्य के लिए, प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से 27.03.2024 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग में सम्बद्ध किया जाता है।
जानकारी के अनुसार 25 मार्च को होली त्यौहार के अवसर पर कानून व्यवस्था हेतु 24 मार्च से थाना मोहन क्षेत्रांर्तगत संग्राम चौक उरला, में आरक्षक क्रमांक-719 जनार्दन सिंह की फिक्स पाईंट ड्यूटी लगाई गई थी। उक्त ड्यूटी से आरक्षक गैरहाजिर पाया गया। 25 मार्च को नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, के द्वारा ड्यूटी में लगे बल को चेक किए जाने पर आरक्षक ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए गए। अत: आरक्षक 719 जनार्दन सिंह के उक्त कृत्य के लिए उसे तत्काल प्रभाव से 27 मार्च के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया जाता है।
००००

You may have missed