CJI को वकीलों की चिट्ठी पर बोले PM- ‘डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’
देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे समेत सहित 600 से ज्यादा वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है. वकीलों ने पत्र में कहा कि न्यापालिका पर खतरे की बादल मंडरा रहे हैं और इसको राजनीतिक और व्यवसायिक प्रेशर से बचना होगा. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर कहा कि दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है. 5 दशक पहले ही उन्होंने “प्रतिबद्ध न्यायपालिका” का आह्वान किया था – वे बेशर्मी से अपने स्वार्थों के लिए दूसरों से प्रतिबद्धता चाहते हैं लेकिन राष्ट्र के प्रति किसी भी प्रतिबद्धता से बचते हैं. कोई आश्चर्य नहीं कि 140 करोड़ भारतीय उन्हें अस्वीकार कर रहे हैं.