April 27, 2024

आदिवासी समाज ने खोला मोर्चा जाती गत गाली गलौज देने वाले डिप्टी रेंजर के उपर कार्यवाही नहीं होने से एस, डी एम कार्यालय का किया घेराव

 

वन परिक्षेत्र में कुछ दिन पहले दैनिक वेतन कर्मी और डिप्टी रेंजर के बीच हुए विवाद अब तुल पकड़ते दिखाई देने लगा है कार्य वाही नहीं होने से सर्व आदिवासी समाज ने आज लोरमी एस, डी एम कार्यालय का घेराव करते हुए आरोपी के उपर 10दिवस के अन्तर्गत कार्यवाही नहीं होने पर लोकसभा बहिष्कार के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दिये है गौरतलब हो कि प्रार्थी भादूराम कोलाम खुंडिया वन परिक्षेत्र के सलगी में दैनिक श्रमिक पैदल गार्ड के रूप में कार्यरत हैं जिसके बिट परिसर में भूत कछार में पदस्थ डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे के द्बरा जेसीबी से7/3/24 को अवैध मुरुम उत्खनन कराया जा रहा था जिसे बंद कराने के दौरान विवाद हुआ था जंहा डिप्टी रेंजर के उपर अपने शासकीय निवास कारी डोगरी में बुलाकर स्टाफ के समक्ष जाती सूचक गाली गलौज करते हुए जान से मारने की कोशिश किया गया जिसकी शिकायत खुंडिया चौंकी में नहीं लिखने से पुलिस अधीक्षक मुंगेली से कार्य वाही की मांग की गई थी अभी तक कार्य वाही तो नहीं हुआ वंही प्रार्थी को खुंडिया चौंकी प्रभारी ने बयान लेने बुलाकर प्रतिबंधित धारा लगाकर बंद करने के आरोप लगाते हुए आक्रोशित सर्व आदिवासी समाज ने लिखीत रुप से जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और उपमंडलाधिकारी के नाम सैकड़ों के तादाद में आज एस, डी एम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर दोषी डिप्टी रेंजर के उपर कार्य वाही करने एवं चौंकी प्रभारी को हटाये जाने का मांग किया गया है कार्य वाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दिये है वंही लोरमी एस डी एम गिरधारी लाल यादव ने बताया कि यह जिला पुलिस अधीक्षक अजाक का मामला है अधिकारियों को अवगत कराया गया है जिसमें अतिशीघ्र नियमानुसार कार्य वाही करने की बात कही है
बाहर हाल आगे देखने वालीं बात होगी कि प्रशासन इसमें क्या कार्य वाही करते है।