November 23, 2024

सर्वपंथ समादर दिवस एवं होली मिलन समारोह भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने धूमधाम से मनाया ।


भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा सेक्टर 6 कार्यालय में सर्वपंथ समादर दिवस एवं होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल थे। उनके द्वारा हिंदू समाज मुस्लिम समाज सिक्ख समाज एवं ईसाई समाज के धर्म गुरुओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय बघेल ने कहा कि धर्म एवं जाति के लोग आपस में मिलजुल कर समरसता के साथ रहते हैं इसलिए भिलाई मिनी इंडिया कहा जाता है उन्होंने भिलाई के कर्मवीरों की सराहना करते हुए कहा कि आपके द्वारा बने हुए रेल अपने देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी सर्वश्रेष्ठ है उन्होंने भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भिलाई के सामाजिक सौहार्द्रता में वृद्धि करने वाला है इस अवसर पर मुस्लिम समाज से बुआ जी ने सांसद को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी सर्व धर्म गुरुओं के अलावा पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने हेतु स्वच्छ धरा समिति के पदाधिकारी एवं तेलुगू समाज के पदाधिकारीयो को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सांसद द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक उत्थान में कार्य करने वाली महिला समाज को सांसद एवं भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने होली मिलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस दिन सभी लोग आपस में मिलजुल कर इस विविध रंग भरे उत्सव को जीवन में उतारते हुए आपसी भाईचारा को बढ़ावा देते हैं भिलाई मिनी इण्डिया के नाम से जाना जाता है इस अवसर पर फूलों की होली सांसद के द्वारा भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रांगण में पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों तथा मातृ शक्ति एवं युवा साथी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों के साथ खेला गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा सन्नी ईपपन विनोद उपाध्याय शारदा गुप्ता कैलाश सिंह दिल्ली राव मृगेंद कुमार संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा जोगिंदर कुमार प्रदीप पाल भूपेन्द्र बंजारे गौरव कुमार राजनारायन सिंह अनिल गजभिये नवनीत हरदेल संतोष नाले ए वेंकट रमैया बी नागराजू सचिव राकेश उपाध्याय प्रभाकर वोतरी घनश्याम साहू सुधीर गढ़वाल जगजीत सिंह भागीरथी चंद्राकर विभास सिन्हा प्रदीप पाल अखिलेश उपाध्याय अनिल सिंह आरके सोनी प्रकाश सोनी कृष्णमूर्ति पात्रों गंगाराम चौबे दीपक मिश्रा नेहरू साहू जनक ठाकुर होत्री वर्मा जगन्नाथ नाले भूपेन कुमार केशव पटेल सुदीप सेन गुप्ता संतोष सिंह अरविंद सिंह संजय साकुरे संदीप पांडे मारुति बल सुरेंद्र गजभिए अनिल सिंह रामकुमार साहू नरोत्तम बारले सुदीप सेन गुप्ता नरोत्तम बारले राजेंद्र ठाकुर सुबोधित सरदार वैशाली नगर विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ युवा एवं गणमान्य नागरिक एवं प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।