अपने मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करने हेतू रैली निकाली पूर्व सैनिकों युवकों व युवतियों ने*
कोंडागांव जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदान तिथियों के नजदीक आने के साथ प्रशासन द्वारा कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में लोगों को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु प्रतिदिन मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है l इसी कड़ी में दिनांक 31 मार्च रविवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षण ले रहे युवक एवं युवतियों के साथ पूर्व सैनिकों ने डीएनके मैदान कोंडागांव से होते हुए मंडी रोड, बाजार पारा,गांधी चौक, बस स्टैंड एवं कोतवाली से होते हुए डीएनके मैदान तक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाला गया और लोगों से अपील किया गया कि 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा तथा 26 अप्रैल को कांकेर लोकसभा हेतु होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में नजदीकी मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करे l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सरंक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू , कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, फरसगाँव ब्लॉक सचिव रिकेश कुँवर, पूर्व सैनिक ढ़ालेश साहू, पूर्व सैनिक चंद्रहास वर्मा, पूर्व सैनिक राकेश कुमार, सेवारत सैनिक श्रीकांत तिवारी, सेवारत सैनिक उमेंद्र, केकती बर्मन, जिला पुलिस बल और यातायात पुलिस बल के जवान और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 450 युवक एवं युवतियां मौजूद रहे l