November 22, 2024

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा इस साल 10 मई से होगी शुरू

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा इस साल 10 मई से शुरू होने जा रही है अक्षय तृतीया के मौके पर सबसे पहले गंगोत्री के कपाट खुलेंगे इसके बाद यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंट साहिब के कपाट खोले जाएंगे_ धानी सरकार इस साल यात्रा के सभी इंतजामों की समीक्षा कर रही है जबकि बद्री केदार मंदिर समिति भी यात्रा की तैयारी में जुटी हुई है_ वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग में जमी बर्फ हटाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

उत्तराखंड की विश्वविख्यात चार धाम यात्रा का शुभारंभ 10 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा_ गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद यमुनोत्री धाम और उसके बाद केदारनाथ फिर बद्रीनाथ और अंत में सिखों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाएंगे_ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा से संबंधित सभी विभागों की समीक्षा बैठक भी कर चुके हैं और तैयारी का जायजा ले चुके हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा को वह खुद मॉनिटर कर रहे हैं विभागों के साथ लगातार समीक्षा की जा रही हैं जिससे यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किया जा सके_ उन्होंने कहा कि यात्रा में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सरल और व्यवस्थित यात्रा का अनुभव कराने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।

You may have missed