May 23, 2025

ये ट्रेन नहीं चलता-फिरता फाइव स्टार होटल है,,,जानें खासियत

32

गर्मी की छुट्टियों के लिए लोग अभी प्‍लानिंग शुरू कर चुके होंगे. ट्रेन या फ्लाइट बुकिंग, होटलों बुकिंग कई चीजें एडंवास में करनी होती हैं. भारतीय रेलवे ऐसे लोगों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया, जिसमें ट्रेन ही फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधा वाली है. यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रेन ही चलता फिरता फाइव स्‍टार होटल है. यह ट्रेन भगवान राम से संबंधित स्‍थानों के दर्शन कराएगी.

आईआरसीटीसी गर्मी की छुट्टियों के लिए एसी डीलक्‍स ट्रेन चलाने जा रहा है. इसमें एसी फर्स्‍ट कूपे, एसी फर्स्‍ट, एसी सेंकेंड और एसी थर्ड तीनों श्रेणी के कोच होंगे. जिससे हर वर्ग के लोग सफर कर सकते हैं. यह ट्रेन 7 जून को चलेगी. पूरा सफर 17 रात और 18 दिन का होगा. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री देश के 14 शहरों का भ्रमण कर 39 धार्मिक स्‍थलों के दर्शन कर सकेंगे. ट्रेन दिल्‍ली के सफदरजंग स्‍टेशन से चलेगी.

श्री रामायण यात्रा ट्रेन में सवार होने और उतरने के कई विकल्‍प होंगे. यानी यात्री अपनी सुविधा अनुसार करीबी स्टेशन से सवार हो सकते हैं और उतर सकते हैं. इसमें दिल्‍ली के अलावा गजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्‍टेशनों पर ट्रेन में सवार हो सकते हैं और वापसी में झांसी, ग्‍वालियर, आगरा कैंट, मथुरा और सफदरजंग स्‍टेशन में उतर सकते हैं.

इन स्‍थानों के होंगे दर्शन

– अयोध्या- राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट.
– नंदीग्राम- भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड.
– जनकपुर- राम जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड.
– सीतामढ़ी- जानकी मंदिर और पुनौरा धाम.
– बक्सर- राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर.
– वाराणसी- तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती.
– सीता समाहित स्थल, सीतामढ़ी- सीता माता मंदिर.
– प्रयागराज- भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर.

You may have missed