चैत्र नवरात्रि से पहले लें आएं ये 5 खास चीजें, घर में होगा मां दुर्गा का आगमन
इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार से हो रही है. बता दें कि हर साल ये पर्व चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होता है. हिंदू धर्म में इस पर्व को बहुत ही ज्यादा पावन और पवित्र माना जाता है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और विधिपूर्वक पूजा करते हैं और कलश स्थापना कर नौ दिनों तक अखंड ज्योति जलाते हैं. ऐसे में अगर आप मां दुर्गा की कृपा पाना चाहते हैं तो चैत्र नवरात्रि से पहले ही घर में ये कुछ चीजें जरूर ले आएं. आइए जानते हैं इन खास चीजों के बारे में.
चैत्र नवरात्रि से पहले घर लाएं ये शुभ चीजें
1. मां दुर्गा की प्रतिमा
चैत्र नवरात्रि से ठीक पहले अगर चाहते हैं कि मां दुर्गा की विशेष कृपा बनी रहे तो मां दुर्गा की प्रतिमा घर में जरूर लेकर आएं. दरअसल चैत्र नवरात्रि पर देवी दुर्गा की पूजा की जाती है, इसलिए उनकी प्रतिमा जरूर लाएं. ऐसा करने से मां भगवती की कृपा आप पर तो बनी ही रहेगी इसके साथ ही आपको सभी कार्यों में सफलता भी मिलेगी.
2. माता रानी के पद चिह्न
चैत्र नवरात्रि से पहले माता रानी के पद चिह्न घर जरूर लेकर आएं. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है. इस बात का ध्यान रखें कि इस पद चिह्न को गलती से भी फर्श पर न लगाएं. बेहतर होगा कि आप इसे पूजा स्थान के पास ही लगाएं.
3. लाल, पीला और गुलाबी चुनरी या साड़ी
मां दुर्गा को लाल, पीला और गुलाबी रंग बेहद प्रिय है. ऐसे में अगर आप नवरात्रि के दौरान लाल, पीला या फिर गुलाबी चुनरी या साड़ी माता रानी तो चढ़ाएंगे तो इससे मां दुर्गा प्रसन्न होंगी और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करेंगी.
4. मां दुर्गा बीसा यंत्र
ज्योतिष के अनुसार, चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले अपने घर मां दुर्गा की बीसा यंत्र जरूर खरीदकर लाएं. ऐसा माना जाता है कि इस यंत्र में मां काली, मां सरस्वती और मां महालक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में अगर आप इसे घर लेकर आएंगे तो इससे आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
5. लाल चंदन की माला
चैत्र नवरात्रि से पहले लाल चंदन की माला घर खरीदकर जरूर लाएं. ऐसा करने से माता रानी शीघ्र प्रसन्न होती हैं. इसके साथ ही जीवन में खुशियां आती हैं.