November 25, 2024

कलेक्टर चौहान ने ट्रैक्टर चलाकर दिए मतदाता जागरूकता का संदेश

 

,पहली बार 51 ट्रैक्टर महारैली का हुआ आयोजन*

भाटापारा:_ /लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला मुख्यालय में पहली बार ट्रैक्टर महारैली का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 25 किलोमीटर मार्ग को 51 ट्रैक्टरों के माध्यम से पूरी की गई। महारैली के उत्साह को बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए सशक्त संदेश देने के लिए स्वयं कलेक्टर के एल चौहान ने ट्रैक्टर की स्टेरिंग को संभाला और खुद ट्रैक्टर चलाते हुए पूरी रैली का नेतृत्व किया।
कलेक्टर के एल चौहान को ट्रैक्टर चलाते देख बड़ी संख्या में पहुंचे किसान,ग्रामीण,नगरवासी एवं आधिकारी कर्मचारी भी दंग रह गए। एक ओर जहां कलेक्टर श्री चौहान ट्रैक्टर चला रहे थे वही दूसरी तरफ ट्रैक्टर में दो वरिष्ठ महिला अधिकारी जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल एवं एसडीओपी श्रीमती निधी नाग पुरे रैली भर उनके साथ ट्रैक्टर में बैठे रहै। इस रैली में स्कूली किसान,छात्र,छात्राएं, शिक्षक, आमजन,ग्रामीण,खिलाड़ी,प्रबुद्ध नागरिक, पुलिस के जवान सहित अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में शिरकत किए। रैली को आकर्षक बनाने के कुछ चयनित विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता संबधित झाकियां भी तैयार की गई है जो की आकर्षण का केंद्र रहा। झाकियों में आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिवासी नृत्य एवं गीत,महिला बाल विकास विभाग द्वारा नव विवाहिता वधु, कृषि विभाग द्वारा सेल्फी जोन,एनआईसी द्वारा चुनाव संबधित विभिन्न एप्लिकेशन की जानकारियां,स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्काउट गाइड के द्वारा आदर्श मतदान केंद्रों में सहयोग,वन विभाग द्वारा वन्य जीव एवं बार अभ्यारण्य सहित अन्य शामिल रहा।इसके साथ ही कलेक्टर ने सभी को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। ट्रैक्टर रैली जिला मुख्यालय में स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर से प्रारंभ होकर,गौरव पथ,बस स्टैंड,अंबेडकर चौक होते हुए लवन रोड की तरफ पनगांव बाय पास,से सकरी बाय पास होते हुए पुनः अंबेडकर चौक,बस स्टैंड,गार्डन चौक,जनपद पंचायत कार्यालय के रास्ते होते हुए कलेक्टोरेट चौक से स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही समाप्त हुआ। इस मौके पर अपर कलेक्टर दिप्ती गोते,सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे,जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल,एसडीओपी श्रीमती निधी नाग,संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर, बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग टिकवेंद्र जाटवार,तहसीलदार राजू पटेल,जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर,संयुक्त संचालक शिक्षा राकेश कुमार शर्मा,जनपद पंचायत सीईओ श्री मंडावी, सीएमओ श्री भोई,अन्य सभी विभागों के जिला अधिकारी गण सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।