पूर्व माध्यमिक शालाओं में परीक्षाओं का हुआ समापन
लोरमी कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ परीक्षा में भाग लिया 10 दिनों तक चले परीक्षा में कुल 80 अंक के प्रश्न पेपर आते थे जिसमें 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क सम्मिलित होगा। 100प्रतिशत अंक लाने के लिए मेहनत कर रहे छात्र छात्राएं बड़े उम्मीद से पर्चा हल कर रहे हैं।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरसल में पदस्थ प्रधानपाठक विश्वनाथ योगी ने सभी बच्चों को परीक्षा सत्र के समापन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और आगे कक्षा की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया।वहीं शिक्षक राजकुमार कश्यप ने बताया कि बच्चों ने बड़ी यूं तो मार्च अप्रैल का महीना यानि परीक्षाओं का माहौल रहता है।हर एक दिन छात्रों के लिए माथापच्ची वाला होता है।वर्ष में तीन बार आंकलन किया गया और माह में एक बार टेस्ट लेकर बच्चों को लगातार अभ्यास कराया गया।समझ विकसित करने के लिए समूह अध्ययन,खेल खेल में शिक्षा,ग्रुप डिस्कसन,लेखन कौशल का विकास करने के लिए सालभर प्रयास किए गए।कुल 155 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया।मानचित्र,रेखागणित,सही विकल्प चयन,दीर्घ व लघु उत्तरीय ऐसे अनेक प्रकार के बोध प्रश्न बच्चों ने सरलता से हल किए। शिक्षक उमाशंकर राजपूत ने संस्कृत के प्रति बढ़ते रुझान को रेखांकित करते हुए बताया कि नोट्स बनाने और सरल व्याकरण का अभ्यास करने से बोलचाल में संस्कृत का अच्छा प्रभाव बच्चों में देखा जा सकता है। हिंदी विषय हमेशा की तरह सबको प्रिय लगती ही है।वहीं शिक्षिका पुष्पा चतुर्वेदी ने इस वर्ष के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि लड़कियों में सृजनात्मक क्षमता का विकास हुआ है ज्यादा मुखर होकर अपनी बात रख पा रही है।पढ़ने लिखने में बच्चों की रुचि बढ़ रही है।वहीं पालकों को जागरूक करते हुए राकेश पांडे ने गर्मी के दिनों में बच्चों के कमजोरियों को ठीक करने के लिए अपील किया। स्कूल से निकल गए छात्र छात्राएं अपने छोटे भाइयों बहनों को कुछ न कुछ समय देकर गणितीय पहेलियां ठीक कराएं,अभ्यास में भाषा को सरल करें।समग्रता से वर्ष भर की तैयारी कराएं।नए कहानी और प्रेरणा देने वाले महापुरुषों का अध्ययन करने की सलाह भी दी।
शिक्षकों का सारा ध्यान प्रगति पत्रक बनाने पर है।वर्षभर में हुए गतिविधियों जीवन कौशल के क्षेत्र में संवेदनशीलता,सहयोगात्मक, स्वच्छता,संप्रेषण,तार्किक चिंतन,आत्मविश्वास और वर्ष भर की उपस्थिति का साल भर आंकलन करके उन्हें ग्रेड निर्धारित किए जाते हैं।प्रश्न पेपर हल करने के आधार पर और जीवन कौशल में आंकलन करके समेकित ग्रेड प्रदान किए जाते हैं।आगामी 30अप्रैल को बच्चों को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।उसके पश्चात 45 दिनों की गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी।परीक्षा के तत्काल बाद विवाहोत्सव में अधिकतर बच्चों के जाने की योजना भी है।जहां परीक्षा के तुरंत बाद एक मनोरंजक वातावरण मिलने से बच्चों को अलग अनुभूति मिलेगी।