November 23, 2024

रामलला के ललाट पर 500 साल बाद ‘सूर्य तिलक’, भक्तों ने किए दिव्य दर्शन

देशभर में आज धूमधाम से रामनवी का पर्व मनाया जा रहा है. इस बार रामनवमी के मौके पर अयोध्या में खास आयोजन किया जा रहा है. 500 साल बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम का सूर्य तिलक किया गया. भगवान राम के सूर्याभिषेक के बाद लोगों ने दिव्य दर्शन किए. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद रामलला की ये पहली रामनवमी है. अयोध्या में रामनवमी की अद्भुत और विह्गम छटा दिखने को मिल रही है. इस दौरान रामलला की विशेष पूजा-अर्चना हुई. इस मौके पर राम मंदिर को फूलों और लाइटिंग से सजाया गया है. राम मंदिर के कपाट भक्तों के लिए सुबह 3.30 बजे खोल दिए गए हैं. यहां पर रात 11 बजे तक भक्त रामलला के दर्शन कर सकेंगे. यहां पर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया. दोपहर 12.16 बजे रामलला का सूर्यतिलक के भव्य दर्शन हुए.

You may have missed