November 22, 2024

‘भारत का भविष्य तय करेगा करेगा 2024 का चुनाव’, कर्नाटक के बागलकोट में बोले PM मोदी

लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जकमक रैलियां कर रहे हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक के बागलकोट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए दिन रात काम करना पड़ता है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा. ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है. ये चुनाव आत्मनिर्भर भारत की सिद्धि का चुनाव है. हमारा संकल्प है कि आने वाले कुछ सालों में भारत विश्व की टॉप थ्री इकॉनोमी बने.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम भारत को मैन्युफेक्चरिंग हब बनाएं. हम भारत को स्किल सेंटर बनाएंगे. ये संकल्प वैकेशन गुजारने वाले पूरा नहीं कर सकते, मौज मस्ती में जिंदगी गुजारने वाले ये काम पूरा नहीं कर सकते. इसके लिए तो विजन चाहिए और विजन के लिए जिंदगी चाहिए खपाने के लिए. जब विजन के लिए जीवन खपाते हैं और जब एक लक्ष्य को लेकर 24वाई7 दिन रात काम करते हैं तब जाकर के संकल्प सिद्ध होते हैं. इसलिए मोदी का विजन भी क्लियर हैं और मोदी का जीवन भी 24 वाइ7 फॉर 2047.