कांग्रेस जिलाध्यक्ष झूमूक दीवान को मिली बड़ी जिम्मेदारी सीएम क़े विधानसभा क्षेत्र का मिला प्रभार

*जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम को मिला प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रभार*
*कोंडागांव -* कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान को प्रदेश कांग्रेस ने एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए लोकसभा चुनाव 2024 क़े लिए कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया है साथ ही कोंडागांव जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम को प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है।कोंडागांव कांग्रेस क़े लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है जो की यहाँ क़े नेताओं को अन्य विधानसभा क्षेत्र मे प्रभारी नियुक्त कर अपने चुनावी रणनीती क़े साथ अनुभव को साझा करने का अवसर मिला है इसके पूर्व स्टार प्रचारकों की सूची मे कोंडागांव विधानसभा क़े पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहन मरकाम का नाम शामिल है जो की मोहन मरकाम स्वयं को मिली जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए बस्तर लोकसभा कांकेर लोकसभा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र मे चुनावी दौरा कर चुके हैँ व इन दिनों शेष लोकसभा क्षेत्र जहाँ चुनाव होना है सरगुजा बिलासपुर कोरबा जांजगीर मे लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैँ नुककड़ सभा क़े माध्यम से पार्टी क़े घोषणा पत्र न्याय गारंटी योजना को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैँ।झूमुक लाल दीवान एवं देवचंद मतलाम ने इस पार्टी द्वारा मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी क़े लिए शीर्ष नेतृत्व क़े प्रति आभार जताया है साथ ही जल्द से जल्द प्रभार क्षेत्र मे जाकर पार्टी को विजयी बनाने तन मन से कार्य करने की बात कही।