May 17, 2024

रिपोर्ट कार्ड पर रार………..

 

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बने 10 साल हो गए प्रधानमंत्री के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस लगातार सवालिया निशान खड़ी करती आई है कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और केंद्रीय नेतृत्व उनके 10 साल के कार्यकाल पर सवाल उठा रही है और कह रही है कि अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करें…लेकिन पिछले 10 सालों में उन्होंने क्या काम किया देश हित के लिए क्या किया लेकिन आज तक कोई पत्रकार वार्ता नहीं की है… कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया कि वह पत्रकार वार्ता लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाए…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है इसको लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि-कांग्रेस नेता इटालियन चश्मा पहने हैं तो उन्हें नही दिखता,11 करोड़ परिवार में मुफ्त में शौचालय का निर्माणहुआ है 4 करोड़ पीएम आवास बने हैं,देश आंतरिक और बाह्य रूप से मजबूत हुआ है कांग्रेस नेताओं को अगर यह नहीं दिख रहा है तो उन्हें इटालियन चश्मा मुबारक हो… भाजपा द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा गाली बक के अभद्रता करके मुद्दों से ध्यान नहीं हटा सकती पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने क्या किया अरुण साव विद्वान अधिवक्ता रहे, महंगाई कम करने के बारे में क्या हुआ कितने लोगों को रोजगार मिला किसने की एमसपी प्रधानमंत्री ने कितनी बढ़ाई, महिलाओं को महंगाई से कितना राहत मिला यह ₹35 पेट्रोल डीजल देने की बात कही थी वह कहां हुआ उन सब का आंकड़ा जारी कर दें… यह सब अंगल बात करके ध्यान भटकने की कोशिश ना करें