हाऊसिंग बोर्ड गुरुद्वारा में मत्था टेक विधायक भावना बोहरा ने सिख महिलाओं से किया संवाद
भिलाई नगर,। आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भिलाई पहुंची पंडरिया विधायक श्रीमति भावना बोहरा का अभिनंदन किया। वैशाली नगर विधानसभा के हाउसिंग बोर्ड स्थित गुरुद्वारा गुरु अर्जन देव महाराजजी के दरबार में माथा टेक कर विधायक भावना ने सिख समाज की नारी शक्ति के साथ 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को वोट देकर केंद्र में नरेंद्र मोदीजी की तीसरी बार सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान सिख महिलाओं के साथ समाज से विधायक प्रतिनिधि हरविंदर सिंघ, मुखविंदर सिंघ, प्रेमचंद देवांगन, शैलेन्द्र सिंह, गुरुद्वारा अध्यक्ष जसबीर सिंघ सैनी, सुच्चा सिंघ, अमरजीत सिंघ, रविन्द्र सिंघ, महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमति मंजीत कौर, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शुक्ला, अवतार सिंघ, श्रीमती नमिता हांडा, प्रीती जाधव, नैन टंडन, भारती सिंह, शशि भगत, अनूज यादव, दिनेश मिश्रा, विवेक सेन, नीतु गुप्ता, सुनीत सिंह, मनीष सिंह, एल ज्योति, गोपाल साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।