राहुल गांधी की सीट में बदलाव
राहुल गांधी अब रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे जिसके लिए उन्होंने आज नामांकन दाखिल किया राहुल गांधी इससे पहले अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़े थे… रायबरेली की सीट से पहले सोनिया गांधी चुनाव लड़ती थी, राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने पर छत्तीसगढ़ में भी बयान बाजी तेज हो गई है
राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति बयान बाजी तेज हो गई है राहुल गांधी इससे पहले वायानाड और अमेठी से चुनाव लड़ चुके हैं जहां स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे इसके बाद उन्होंने सेट बदलकर रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला लिया… राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साहू ने तंज करते हुए कहा कि-अमेठी से भाग कर राहुल गांधी वायनाड गए अब रायबरेली की जनता तैयार बैठी है…राहुल गांधी बुरी तरह हारने वाले हैं..कांग्रेस की राजनीति जिस प्रकार से हैं वो अपने परिवार से बाहर सोच नही सकते, कांग्रेस जनता से दूर जा चुकी हैं..अमेठी की जनता को धोखा मिला है अब रायबरेली की जनता भी सबक सिखायेगी उपमुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि-राहुल गांधी देश के नेता हैं वह चाहे देश के किसी भी सीट में चुनाव लड़ सकते है,इस मामले में अरुण साव का बयान कोई मायने नहीं रखता..