November 29, 2024

दुर्ग पुलिस का इंडक्शन प्रोग्राम:चुनावी ड्यूटी में आए जवानों को दी गई जिले की भौगोलिक जानकारी

 

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तृतीय चरण में दुर्ग सीट के लिए 7 में को मतदान होना है जिले में शांतिपूर्ण निर्भीक एवं निविर्ध चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। चुनाव ड्यूटी के लिए दुर्ग जिले में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों का आगमन हुआ है, जिन्हें विभिन्न स्थानों में ठहराया गया है।केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारी व कर्मचारियों को जिले की सामान्य जानकारी देने के लिए गुरुवार को कला मंदिर सेक्टर 6 में इंडक्शन एवं ब्रीफिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारी एवं जवानों क्या विनम्रता से स्वागत करते हुए उन्हें जिले में पदस्थ अधिकारियों से परिचय कराया गया। इस मौके पर बाहर से अधिकारी व कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले की भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी गई। विधानसभा वार बनाए गए सामान्य एवं संवेदनशील केंद्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।इसके साथ ही जिले में चुनाव संबंधित प्रबंधन की दृष्टि से स्थापित एफएसटी एसएसटी लोकेशनाे के बारे में बताया गया।
कार्यशाला में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए अपनी जाने वाली प्रक्रियाओं एवं कानून प्रधानों के संबंध में भी संक्षिप्त जानकारी दी गई।मतदान दिवस के पूर्व जिलों में शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण निर्मित करने हेतु पुलिस द्वारा तैयार कार्य योजना के अनुरूप उन्हें डीप्लाय किये गए थाना व चौकी के क्षेत्राअंतर्गत फ्लैग मार्च,मोबाइल चेकिंग पॉइंट,फुट मार्च की कार्यवाही करने के लिए अवगत कराया गया। अंत में सभी अधिकारियों व जवानों को चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उन्हें रवाना किया गया।