May 20, 2024

तुमड़ीबोड ग्राम पंचायत में महानंद को दी गई भावभीनी विदाई

 

राजनांदगांव । तुमड़ीबोड ग्राम पंचायत के सभागृह में आयोजित विदाई समारोह में पूर्व लोकपाल अमलेंदु हाजरा, सरपंच टीकम पटेल, पुरुषोत्तम साहू, शंकर लाल साहू (प्राचार्य ,हाई स्कूल) की गरिमामय उपस्थिति में तुमड़ी बोड पुलिस चौकी से सेवानिवृत प्रधान आरक्षक श्री बी. महानंद को भावभीनी विदाई दी गई।
सरपंच टीकम पटेल ने महानंद को सरल स्वाभाव का धनी व्यक्ति बताया और कहा कि वे आम लोगों के संपर्क में रहकर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। इस अवसर पर श्री हाजरा ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री महानंद ने सामाजिक परिवेश में रहकर अनुशासन को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई है। जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे।उन्होंने उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए आगे भी समाज में अच्छे कार्य करते रहने के लिए उत्प्रेरित किया और यह भी बताया कि महानंद की पुत्री सु.श्री पार्वती महानंद (पार्षद) भिलाई नगर निगम अपने पिता से सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ अनुशासन और अनुभव की शिक्षा लेकर एक अच्छे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में जनसेवा का कार्य कर रही हैं। उनके कार्यों की प्रशंसा पूर्व गृह मंत्री द्वारा कई बार की जा चुकी है। इस अवसर पर ग्रामवासी व श्री हाजरा ने उन्हे सम्मान पत्र, शाल व श्रीफल से सम्मानित भी किया। श्री साहू ने कहा कि महानंद जी के जीवन काल का अनुभव काफी प्रेरणादायक है। इससे हमें सीख लेनी चाहिए । कार्यक्रम का सफल संचालन ग्राम पटेल अमरोतन साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुकाल साहू, मनराखन कन्नौजे, धरमजी जैन, महावीर पटेल, केशलाल साहू, ताराचंद जैन, सोमन कोटवार, जीवन जैन, पुरन साहू, डेरहा साहू, पुरूषोत्तम साहू, राजेश साहू, जनक लाल साहू, राजू साहू, झनक सांडिल्य, विक्की साहू, हरीश साहू, राजू साहू, बृज पटेल, रवि गंधर्व सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।
उक्त जानकारी संवाददाता ताराचंद जैन द्वारा दी गई।
मो.-९८२७१५४९२९