November 26, 2024

अपना कर्तव्य निभाएं और…’, चौथे चरण के लिए मतदान के बीच PM मोदी ने किया ट्वीट

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जबकि उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग हो रही है. वहीं तेलंगाना की 17 और महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए भी आज मतदान हो रहा है. उधर पश्चिम बंगाल की 8 और बिहार की 5 सीटों के लिए भी आज वोट डाले जा रहे हैं. जबकि झारखंड और ओडिशा की 4-4 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. जबकि जम्मू कश्मीर की एक लोकसभा सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं.

चौथे चरण में जिन 96 लोकसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. उन सीटों पर पर 17.70 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. इनमें 8.97 करोड़ पुरुष मतदाता जबकि 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं. कुल मतदाताओं में 12.49 लाख की उम्र 85 साल से अधिक है. इस चरण में 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चौथे चरण के लिए चुनाव आयोग ने 1.92 लाख मतदान केंद्र बनाए हैं. जबकि चौथे चरण में 19 लाख से अधिक कर्मचारियों को मतदान के काम में लगाया गया है.