November 22, 2024

आल इन्डिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स फ़ेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन -छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष बने मलय बैनर्जी

नई दिल्ली : वर्तमान के बदलते परिवेश में प्रिंट मीडिया की महत्ता को कम नहीं समझा जा सकता। इसी लिए देश के छोटे व मझौले अखबारों की भूमिका को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता। उक्त विचार डीएवीपी के महानिदेशक सत्येन्द्र प्रकाश ने आल इन्डिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स फ़ेडरेशन के दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में फेडरेशन के आयोजित दो दिवसीय 48 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से आए सैकड़ों छोटे एवं मझौले समाचार पत्रों के प्रकाशकों को संबोधित करते समय व्यक्त किए।
डीएवीपी महानिदेशक ने प्रकाशकों को आश्वस्त किया कि छोटे व मझौले अखबारों की समस्याओं का समाधान कराने की दिशा में सरकार पूरी तरह संवेदनशील है क्योंकि सरकार की मूल भावनाओं को यही वर्ग हकीकत में पूरा करता है ।
फेडरेशन के दो दिवसीय अधिवेशन में जहां प्रकाशकों की समस्याओं को लेकर रणनीति बनाई गई वहीं इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर राज्यो के अध्यक्षों का भी चुनाव हुआ। अधिवेशन में छोटे व मझौले समाचार पत्रों को सरकारी विज्ञापन के माध्यम सशक्त बनाने और इन्हे जी एस टी मुक्त करने की मांग जोर शोर् से उठाई गई ।
अधिवेशन में हुए चुनाव में दिल्ली का प्रभारी पवन सहयोगी को बनाए जाने के साथ एल सी भारतीय , दिनेश त्रिखा , सुधीर पांडा , हफिजुल्ला खान व मलय बनर्जी सहित 13 अन्य लोगों को अलग अलग प्रदेशों का अध्यक्ष घोषित किया गया। मलय बनर्जी को छत्तीसगढ प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.
अधिवेशन में पी आई बी के महानिदेशक श्री के एस धतवालिया जी ने सभी प्रकाशकों को सन्देश दिया कि वो अपने अपने समाचार पत्र में देश हित को सर्वोपरि रखने का सन्देश देने के साथ साथ खबरों का संकलन इस प्रकार करें कि किसी की भावनाएं आहत ना हो ।
फेडरेशन का दुबारा अध्यक्ष चुने जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरिंदर सिंह ने कहा कि भले ही युग आधुनिक क्रांति की ओर बढ़ रहा है लेकिन प्रिन्ट मीडिया की विश्वसनीयता आज के दौर में भी कायम है । इस तथ्य को झुठलाया नहीं जा सकता । लघु एवं मझौले समाचारों के अस्तित्व को बचाने व उनकी समस्याओं का हल करवाने की दिशा में फेडरेशन सदैव प्रयासरत रही है और आगे भी रहेगी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ एडिटर्स एंड पब्लिशर्स एसोसिएशन को ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूज़पेपर फेडरेशन ने अपने संघ से एफीलिएशन की घोषणा की जिस पर सेपा के अध्यक्ष छेदीलाल अग्रवाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मंच से संगठन का आभार व्यक्त किया l