November 27, 2024

गुजरात के आनंद में जोर शोर से चल रही है हॉरर कमेडी फिल्म होलिका दहन की शूटिंग

भिलाई व रायपुर के अभिनेता शमशीर सिवानी, ललित उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह व देवेन्द्र जांगडी भी निभा रहे है महती भूमिका
आनंद। अब तक बनी सभी भोजपूरी फिल्मों से एक दम अलग हटकर एक भोजपूरी फिल्म की शूटिंग गुजरात के आंनद के करमसर के हरिदर्शन और उसके आस पास बडे ही जोर शोर से चल रही है। इस फिल्म का नाम होलिका दहन है जो ए फार यू फिल्म प्रोडकशन एवं वंदना मोषन पिकचर के बेनर तले बन रही हैए जिसके निर्माता भोजपूरी फिल्मो के प्रसिद्ध प्रोडयूसर मनौव्वर अंसारी व श्रीमती वंदना तिवारी, सुभाष गुप्ता एवं श्रवण जैसवार है। इसको डायरेक्टर कर रहे हैं भोजपूरी सिनेमा में एक एक बढकर सुपरहीट कहानी लिखकर सूर्खियों में आये राईटर साजिद मलिक। ये इनकी दूसरी फिल्म है इसके पहले ये एक और भोजपूरी फिल्म एक लडकी को देखा तो एसा लगा से फिल्म निर्देशन की दुनिया में कदम रखे थे। जिसमें हिरो गौरव झा, हिरोईन काजल यादव के साथ ही बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, शमशीर सिवानी व विद्या सिंह जैसे कलाकारों ने अभिनय किया था।
फिल्म के निर्माता मनौव्वर अंसारी एवं निर्देशक साजिद मलिक ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया कि भोजपूरी सिने जगत के लिए ये एक अलग तरह की फिल्म दर्शकों के लिए साबित होगी क्योंकि यह एक फूल हॉरर, सस्पेंस एवं जबर्दस्त कमेडी फिल्म है, अब तक बहुत सी हॉरर फिल्म आई लेकिन इस फिल्म का कन्सेप्ट एक दम ही अलग है। उन्होंने आगे बताया कि इस फिल्म में भोजपूरी सिने जगत के बडे स्टारकास्ट है जिसमें भोजपूरी सिनेमा की डिमांडेट हिरोईन काजल राघवानी, हिरो कुन्दन भारद्वाज, देवेंन्द्र जांगडे, पूजा, प्रकाश जैस, मधु अवस्थी, निलू यादव, के साथ ही छत्तीसढी और भोजपूरी फिल्मो के जर्बदस्त अभिनेता ललित उपाध्याय, शमशीर सिवानी, प्रदीप शर्मा एवं पुष्पेन्द्र सिंह के साथ ही हिन्दी एवं भोजपूरी फिल्मों के जाने मोन एक्टर दीपक सिन्हा, तारक मेहता का उल्टा चष्मा फेम पवन मिश्रा, प्रशांत कुडिया, चंचलेश सिंह, सुधा यादव, रंगीता सिंह के अलावा भोजपुरी फिल्मों के अन्य कई प्रसिद्ध कलाकार इसमें अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे है।
फिल्म के निर्माता मनौव्वर अंसारी ने आगे बताया कि यह फिल्म तीन पार्ट में बनेगी अभी ये फिल्म का पहला भाग होलिका दहन है, जिसकी शूटिंग मुहुर्त के साथ गत 30 अप्रेल से शुरू हुई। इसके बाद होलिका दहन पार्ट 2 एवं होलिका दहन पार्ट 3 भी बनेगी। इस फिल्म के लेखक व निर्देशक साजिद मलिक, एसोसिएट डायरेक्टर लता तिवारी, सहायक निर्देशक अभिषेक पाठक व नितिन यादव है, जबकि इसके कैमरा मैन भोजपूरी सिनेमा के बडे प्रसिद्ध डीओपी देवेन्द्र तिवारी, स्टील फोटोग्राफर मुन्ना सिंह है। इसको अपने संगीत से सजाया है प्रसिद्ध संगीतकार साजन मिश्रा ने। वही इसके कोरियाग्राफर प्रवीण सालार एवं फाईट मास्टर प्रदीप जी है। इसके मेकअप मेन जाकिर शेख, सिद्धि शेखर, ड्रेस डिजाईनर विद्या जी, सोनू सिंह,मोनू सलेमपुरिया व अनीस अंसारी एवं प्रोडकशन मैनेजर कौशल मिश्रा है।

You may have missed