नेहरू आर्ट गैलरी में चुमकी साहा एवं स्व. सुब्रत देव बर्मन द्वारा संग्रहित डाक टिकट की युगल प्रदर्शनी का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में, श्रीमती चुमकी साहा एवं स्वर्गीय श्री सुब्रत देव बर्मन द्वारा संग्रहित डाक टिकट की युगल प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 20 मई 2024 को संध्याकाल मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) श्री तपन कुमार द्वारा किया जायेगा।
श्रीमती चुमकी साहा भिलाई की रहने वाली हैं और इनके माता-पिता दोनों बीएसपी में ही कार्यरत थे। अपने माता-पिता से ही इन्हें टिकट संग्रह का शौक विरासत में मिला। 50 देशों के 5000 से अधिक टिकटों के संग्रह के साथ, उन्होंने एक विविध और व्यापक वर्ग तैयार किया है। इनमें 1000 से अधिक टिकटों के साथ भारत एक विशेष स्थान पर है, उसके बाद जर्मनी और यूएसएसआर का स्थान आता है।
फिलैटली (डाक टिकट के संग्रह) के प्रति उनके उत्साह ने श्रीमती चुमकी साहा को अपने स्कूल और कॉलेज के दौरान प्रदर्शनियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इन वर्षों में, वह सिविक सेंटर में डाकघर द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों में भाग लेते हुए, डाक टिकट संग्रहकर्ता समुदाय के साथ जुड़ी रहीं। एक शिक्षिका के रूप में, श्रीमती चुमकी हमेशा इस शौक की प्रबल समर्थक रही हैं और अपने विद्यार्थियों को टिकट संग्रह के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं।
श्रीमती चुमकी लंबे समय के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से एक बार फिर अपने संग्रह को प्रदर्शित करने का अवसर पाकर अभिभूत हैं। अपने मूल्यवान संग्रह के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोपाल में फिलाटेलिक प्रदर्शनियों का आयोजन किया। साथ ही कोलकाता और दिल्ली में प्रतिष्ठित फिलाटेलिक कार्यशालाओं में भाग लिया। वर्ष 1988-1999 तक वेस्टर्न कोल फील्ड्स, छिंदवाड़ा डाक टिकट प्रदर्शनियों के तत्वावधान में उनकी प्रदर्शनियों को खूब सराहना मिली। इस बार, श्रीमती चुमकी अपनी संग्रहित डाक टिकट प्रदर्शनी को स्वर्गीय श्री सुब्रत देवबर्मन को सपर्पित किया है। श्री सुब्रत देवबर्मन ने समान रुचि साझा करते हुए वर्षों पहले इनके साथ टिकटों का आदान-प्रदान किया था।
यह तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी 20 मई से 22 मई 2024 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।
—————