दिल्ली मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, मेरा पल-पल आपके लिए है..
दिल्ली मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा
लोकसभा चुनाव के प्रचार के क्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में जनसभा की…. पूर्वी दिल्ली के घोंडा मे जनसभा सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा कोई वारिस नहीं है…. देश के 140 करोड़ देशवासी मेरे वारिस हैं…. मैं आपके लिए ही दिनरात मेहनत कर रहा हूं… मेरा पल-पल आपके लिए है… जनता के सपनों के लिए मेरा जीवन कुर्बान है…. पीएम ने कहा कि कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने दिल्ली पर राज किया…. लेकिन आज इनमें दिल्ली की 4 सीट पर लड़ने की ताकत नहीं रही…. कांग्रेस वहां भी नहीं लड़ पा रही है, जहां इनका 10 जनपथ का दरबार है…. कांग्रेस के शहजादे जनता की संपत्ति की एक्सरे कराकर उसका आधा हिस्सा अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं… ये लोग कई सालों से करते आ रहे हैं…. पूर्वी दिल्ली मे उमडे जनसैलाब के बीच नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि…. साल 2024 में वोट पाने के लिए डॉ. मनमोहन सिंह की रिमोट वाली सरकार ने वोट जिहाद वालों से सौदा किया… वोट के बदले दिल्ली के लोगों की संपत्ति का सौदा हुआ… 123 संपत्तियां रातोंरात वक्फ बोर्ड को सौंप दी गईं… इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली के सातो प्रत्याशियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया….