December 3, 2024

महंगाई के बीच रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 27770 रुपए प्रति 10 ग्राम बनवाएं जूलरी

मई माह के सिर्फ 6 दिन ही शेष बचे हैं,  सोने की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी के होश फाख्ता कर दिये हैं. क्योंकि जून माह में कुछ शादियों की महुर्त हैं. जिसके चलते लोगों को ज्वैलरी बनवानी है. लेकिन आसमान छूती सोने की महंगाई के चलते लोग सर्राफा बाजार की ओर जाते हुए भी डर महसूस कर रहे हैं. लेकिन यहां हम आपको कम पैसों में शादी की जूलरी बनवाने की  बात कर रहे हैं.. जी हां यदि आप भी सस्ते में शादी की जूलरी बनवाना चाहते हैं तो 9 कैरेट का सोना आपके लिए विकल्प हो सकता है…

हाई रेट पर पहुंच गए थे दाम
दरअसल, हाल ही में सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई है. जिसके चलते ये सोना खरीदने वालों की पहुंच से दूर होता जा रहा है. आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने के दाम  75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए हैं. वहीं, चांदी 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़े को पार कर चुकी हैं. ऐसे में 14 कैरेट व 9 कैरेट आपके लिए अच्छा विकल्प हो  सकता है. क्योंकि यह  सोना आपको लगभग एक तिहाई रेट पर मिल जाता है. साथ ही इसकी ज्वैलरी भी काफी अच्छी बनाई जाती है. नई बात ये है कि बहुत जल्द 9 कैरेट सोने पर भी आपको होलमार्किंग देखने को मिलेगी..

क्या होता है 9 कैरेट गोल्ड?
दरअसल, सोने के मामले में कैरेट का इस्तेमाल उसकी शुद्धता को मापने के लिए किया जाता है. अगर सोना 24 कैरेट है, मतलब इसमें 99.9 फीसदी शुद्ध सोना है. 22 कैरेट सोने की शुद्धता का स्तर 91.7 फीसदी होता है, जबकि 18 कैरेट सोने में 75 फीसदी सोने की शुद्धता होती है. इसी तरह, 14 कैरेट सोना 58.3 फीसदी तो 12 कैरेट 50 फीसदी शुद्ध होता है. 10 कैरेट में सोने की शुद्धता 41.7 फीसदी और 9 कैरेट में सिर्फ 37.5 फीसदी सोने की शुद्धता है. इसमें भी चांदी, तांबा, जिंक और निकल जैसी धातुओं का मिश्रण किया जाता है.

कितना होता है 9 कैरेट गोल्ड में सोना 
बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक 9 कैरेट के गोल्ड में लगभग 35.5 फीसदी सोना पाया जाता है. यानि लगभग एक तिहाई रेट पर इसकी ज्वैलरी आपको मिल जाती है. अभी तक इस हॅालमार्किंग नहीं मिलती है. लेकिन बताया जा रहा है कि बहुत जल्द 14 व 9 कैरेट के सोने पर भी आपको हॅालमार्किंग देखने को मिलेगी.  मेरठ सर्राफा एसोशिएश के महामंत्री दिनेश रस्तोगी बताते हैं कि 9 कैरेट में ऐसे लोग जूलरी बनवाते हैं जिन्हें सस्ते में काम चलाना होता है. क्योंकि 24 इसमें लगभग के एक तिहाई  से ज्यादा सोना व शेष अन्य मैटेरियल होता है.

यहां जानें कैरेट का खेल
24 कैरेट का सोना  99.9 फीसदी सोना
23 कैरेट का सोना  95.8 फीसदी सोना
22 कैरेट का सोना  91.6 फीसदी सोना
21 कैरेट का सोना  87.5 फीसदी सोना
18 कैरेट का सोना  75 फीसदी सोना
17 कैरेट का सोना  70.8 फीसदी सोना
14 कैरेट का सोना  58.5 फीसदी सोना
9 कैरेट का सोना  37.5 फीसदी सोना होता है